पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी से आप डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकते हैं। आप स्लीव्स में बैलून डिजाइन डलवाएं और इसे किसी सिंपल साड़ी पर कैरी कर सकते हैं।
पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी से आप बेहद खूबसूरत स्कर्ट भी बनवा सकते हैं। इसका मटेरियल थोड़ा कड़क होता है, ऐसे में यह घेरदार लुक स्कर्ट देता है और कपड़ा भी कम लगता है।
अगर आपके पास पुरानी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी है, तो इसे रीयूज करने के लिए आप अपने लिए या बच्चों के लिए खूबसूरत सी फ्रिल वाली फ्रॉक बनवा सकते हैं।
इन दिनों ऑल थ्रू अनारकली सूट का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी से अनारकली कुर्ता सेम मैटेरियल की चुन्नी और इसी से लाइनिंग लगवाकर बॉटम बनवा सकती हैं।
इन दिनों को-ऑर्ड सेट का चलन भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में इंडो वेस्टर्न को-ओर्ड पहनने के लिए आप ऑर्गेंजा साड़ी से स्टाइलिश अपर और बॉटम बनवाकर एकदम स्टनिंग लुक पा सकते हैं।
पुरानी ऑर्गेनसा साड़ी से आप डिजाइनर जंपसूट भी बनवा सकते हैं। किसी भी डे फंक्शन, हल्दी, मेहंदी में यह जंपसूट आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकता है।
पुरानी ऑर्गेंजा साड़ी से आप स्टाइलिश श्रग भी बनवा सकते हैं। अगर आपके पास कोई स्कर्ट टॉप है और उसे आप स्टाइलिश लुक देना चाहते हैं तो उसे ऑर्गेंजा श्रग के साथ आप पेयर कर सकते हैं।