Hindi

महुआ मोइत्रा के महंगे शौक, 10 साड़ी-सनग्लास हैं इसके सबूत

Hindi

Louis Vuitton का पर्स

08 दिसंबर को TMC नेता महुआ मोइत्रा की कैश फॉर क्ववेरी मामले में संसद सदस्यता चली गई। वो लग्जरी लाइफ जीती हैं। Louis Vuitton की पर्स लेकर वो संसद में दिखी थीं। कीमत 1 लाख से शुरू।

Image credits: Instagram
Hindi

महंगे सनग्लास के हैं शौक

महुआ मोइत्रा को महंगे सनग्लास का शौक है। साड़ी के साथ वो अलग-अलग फ्रेम के स्टाइलिश चश्मे में नजर आती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ियों का अच्छा खासा कलेक्शन

टीएमसी नेता के पास अच्छी साड़ियों का कलेक्शन हैं।  49 साल की उम्र में भी वो काफी खूबसूरत नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कलर की साड़ी में महुआ

महुआ मोइत्रा पर्पल कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में बहुत ही क्यूट मुस्कान देती नजर आ रही हैं। वर्किंग लेडीज के लिए उनकी यह साड़ी परफेक्ट ऑप्शन बन सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी में महुआ

2008 में कांग्रेस पार्टी से राजनीति शुरू करने वाली महुआ बेबाक नेता के रूप में पहचान बनाई हैं। नेता बनने के बाद अक्सर वो साड़ी में ही नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर खादी साड़ी

महुआ मोइत्रा सिंपल सी दिखने वाली खादी की साड़ी में भी काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं। चश्मा और पिंक लिपस्टिक उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेवी ब्लू साड़ी

साल 2010 में टीएमसी में शामिल होने वाली महुआ मोइत्रा ब्लू जिस पर व्हाइट कलर का डिजाइन बनाया गया है उसमें बहुत ही सोबर लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक सिल्क साड़ी

लाइट पिंक सिल्क साड़ी में महुआ मोइत्रा अपनी उम्र को मात देती नजर आ रही हैं। एलवी का पर्स और चश्मा उनके लुक में और इजाफा कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लिनेन साड़ी

महुआ मोइत्रा लिनेन और सॉफ्ट कॉटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। एक नेता के रूप में उन्हें काफी भाग दौड़ करना पड़ता है इसलिए वो कंफर्टेबिलिटी के लिहाज से ऐसी साड़ी चुनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर की साड़ी महुआ की खूबसूरती

TMC नेता की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो 49 साल की उम्र में भी कितनी फिट हैं। साड़ी स्टाइल करने में वो एक्ट्रेस को भी मात देती हैं।

Image credits: Instagram

बोल्ड आई से न्यूड लिप तक...2023 में इन 8 मेकअप ट्रेंड का रहा जलवा

दुल्हन बनते ही सेलेब्स की 10 रेड साड़ी वार्डरोब में करें शामिल

पूजा तोमर से सुधा मूर्ति तक...2023 में इन 10 महिलाओं का रहा बोलबाला

MOM की पुरानी ऑर्गेनजा साड़ी को करें REUSE, डिजाइनर भी हो जाएंगे फेल