Gucci-LV के लाखों के बैग हो जाएंगे फेल, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश क्लच
Other Lifestyle Dec 09 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बॉक्स क्लच
साड़ी के साथ आप बॉक्स क्लच पेयर कर सकती हैं। यह छोटे होने के साथ आसानी से कैरी किए जा सकते हैं और इसमें आप सिल्वर या गोल्डन चेन लगाकर इसे स्लिंग भी बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून क्लच
किसी भी साड़ी, सूट या इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर आप इस तरीके का हाफ मून क्लच भी पेयर कर सकते हैं। यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है। इसे आधे चंद्रमा के आकार का बनाया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पोटली क्लच
इन दिनों पोटली क्लच का चलन भी बहुत ज्यादा इन में है। इसे भोपाली पर्स भी कहा जाता है। इस पर बहुत खूबसूरत सीक्वेंस वर्क या फिर जरी वर्क होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोतियों वाला क्लच
शादी-ब्याह के दौरान स्टनिंग लुक पाने के लिए आप इस तरीके का मोती का डिटेल वर्क किया हुआ क्लच भी कैरी कर सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड क्लच
इन दिनों कस्टमाइज्ड क्लच भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आप अपना नाम या अपने नाम का अल्फाबेट लिखवा कर एक स्टाइलिश हैंडबैग बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सॉलिड क्लच
इस तरह के सॉलिड शेप में आप छोटा सा क्लच बना सकते हैं और इसे कैरी करने के लिए इस तरह की एक चूड़ी इसमें लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड क्लच
शादियों या पार्टी में आप बांधनी, लहरिया या इस तरीके के ट्रेडिशनल प्रिंट वाले क्लच भी ट्राई कर सकते हैं।