साड़ी के साथ आप बॉक्स क्लच पेयर कर सकती हैं। यह छोटे होने के साथ आसानी से कैरी किए जा सकते हैं और इसमें आप सिल्वर या गोल्डन चेन लगाकर इसे स्लिंग भी बना सकते हैं।
किसी भी साड़ी, सूट या इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर आप इस तरीके का हाफ मून क्लच भी पेयर कर सकते हैं। यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है। इसे आधे चंद्रमा के आकार का बनाया गया है।
इन दिनों पोटली क्लच का चलन भी बहुत ज्यादा इन में है। इसे भोपाली पर्स भी कहा जाता है। इस पर बहुत खूबसूरत सीक्वेंस वर्क या फिर जरी वर्क होता है।
शादी-ब्याह के दौरान स्टनिंग लुक पाने के लिए आप इस तरीके का मोती का डिटेल वर्क किया हुआ क्लच भी कैरी कर सकती है।
इन दिनों कस्टमाइज्ड क्लच भी काफी ट्रेंड में है। इसमें आप अपना नाम या अपने नाम का अल्फाबेट लिखवा कर एक स्टाइलिश हैंडबैग बनवा सकते हैं।
इस तरह के सॉलिड शेप में आप छोटा सा क्लच बना सकते हैं और इसे कैरी करने के लिए इस तरह की एक चूड़ी इसमें लगा सकती हैं।
शादियों या पार्टी में आप बांधनी, लहरिया या इस तरीके के ट्रेडिशनल प्रिंट वाले क्लच भी ट्राई कर सकते हैं।