Hindi

7 तरीके से पहनें Long Skirt, Fashion Idea आपको बना देंगे हसीन

Hindi

शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट

कॉलर वाली फिटेड शर्ट के साथ लाॅन्ग स्कर्ट अच्छी दिखती हैं! यह सबसे ईजी और कंफर्टेबल तरीका है लाॅन्ग स्कर्ट को फटाफट स्टाइल करने का। इसे आप सिंपल मेकअप और जूलरी से कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज के साथ लॉन्ग स्कर्ट

लाॅन्ग स्कर्ट मैचिंग ब्लाउज के साथ आपको एक ऑथेंटिक स्टाइल देने में मदद करती है। इसे आप किसी भी फाॅर्मल ईवेंट, शादी या पार्टी के लिए पहन सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर्ड टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट

लाइट मेकअप के साथ आप स्कर्ट और शर्ट वाले टाॅप को ऑफिस से लेकर ईवनिंग आउटिंग तक हर जगह पहना कर जा सकती हैं। बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं। बस, इस स्कर्ट लुक पर हील्स मिस न करें।

Image credits: instagram
Hindi

श्रग के साथ स्लिट स्कर्ट

लाॅन्ग स्लिट स्कर्ट और मैचिंग के क्राॅप टाॅप के मोनोटोन लुक को एक लाॅन्ग काॅन्ट्रास्ट कलर के श्रग से के साथ स्टाइल करें। डिजायनर लुक के लिए यह बेहतरीन तरीका है। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग स्कर्ट और टॉप

हल्के-फुल्के पार्टी लुक से लेकर डे आउटिंग और शाॅपिंग तक कई मौकों पर इसे स्टाइल किया जा सकता है। स्कर्ट का सबसे बड़ा बेनिफिट इसका कंफर्ट होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंग टॉप एंड रैप अराउंड स्कर्ट

रैप-अराउंड स्कर्ट ट्रेडिशनल प्लस वेस्टर्न मिक्स क्लोदिंग हैं। इस स्कर्ट में एक खूबसूरत पैटर्न और स्ट्रेट हेमलाइन है। यह स्कर्ट ईजी, कंफर्टेबल दिखती है। इसको हील्स संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस टॉप संग लॉन्ग स्कर्ट

फैशनेबल लेकिन लाइट वेट आउटफिट चाहिए तो इस लुक से इंस्पिरेशन लें। स्कर्ट का बेसिक कलर काॅम्प्लेक्शन को निखारने वाला है और स्लीवलेस फिटेड टॉप स्मार्ट लुक देने के लिए काफी है।

Image credits: instagram

Fat-फ्री रहेंगे ये 6 हलवा, सर्दियों में स्वाद से खाएं Sweet Recipes

टूटे हुए चाय के मग को इस तरह करें रीयूज, जीरो वेस्ट बनेगा घर

कभी हॉट तो कभी संस्कारी, 40+ की मॉम पहनें दीया मिर्जा सी 10 साड़ी

महुआ मोइत्रा महंगे शौक, 10 साड़ी-सनग्लास हैं इसके सबूत