Other Lifestyle

बिना पैसा खर्च किए घर पर बनाएं क्रिसमस के ये 7 यूजफुल गिफ्ट्स

Image credits: Getty

खाली बॉक्स से बनाएं शोपीस

आपके पास घर में खाली बॉक्स पड़े हैं, तो आप उसे रेड कलर का पेंट करके इस तरह का पिग्गी बैंक बनाकर बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके ऊपर सांता क्लास वाली टोपी भी लगाएं।

Image credits: Pinterest

पौधे लगाकर गिफ्ट करें

आप किसी छोटे से क्ले पॉट में शो प्लांट लगाकर अपने किसी फ्रेंड को क्रिसमस पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा ईको फ्रेंडली क्रिसमस गिफ्ट होगा।

Image credits: Pinterest

रम केक बनाकर गिफ्ट करें

क्रिसमस पर रम केक खाने का काफी चलन होता है। ऐसे में बाजार से रम केक लाने की जगह आप घर पर अपने देसी इंग्रेडिएंट्स से भी रम केक बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

हैंडमेड कार्ड

क्रिसमस पर कई लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करते हैं। ऐसे में इस बार बाजार से ग्रीटिंग कार्ड लाने की जगह आप हैंडमेड शीट पर एक कार्ड खुद क्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

बच्चों को बना कर दें मजेदार गेम्स

अगर आप बच्चों के लिए क्रिसमस गिफ्ट प्लान कर रहे हैं, तो आप पेपर, कार्डबोर्ड और कप बोर्ड का इस्तेमाल करके इस तरह का सौसर गेम बच्चों को बना कर दे सकते हैं।

Image credits: Pinterest

हैंडमेड फोटो फ्रेम

बाजार के महंगे फोटो फ्रेम लाने के जगह आप घर पर कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करके डेकोरेटिव आइटम्स लगाकर एक खूबसूरत सा फोटो फ्रेम बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

चॉकलेट बॉक्स

बाजार से महंगे चॉकलेट बॉक्स लाने की जगह आप किसी कार्डबोर्ड को कट करके हार्ट शेप देकर उसमें बो लगाकर चॉकलेट और कुकी डालकर एक स्पेशल बॉक्स क्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest