Hindi

सीक्विन ही नहीं इन 7 डिजाइन का ट्रेंड, चुपके से करें ये Fashion Hack

Hindi

फ्लोरस जरी साड़ी

यह एक सिम्पल फ्लोरल साड़ी है, जिसका बॉर्डर गोल्डन जरी लेस के साथ बहुत सुंदर है। इसके साथ आप मैचिंग ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वेयर सिंगल सीक्विन लाइन साड़ी

यह रेड साड़ी परफेक्ट वेडिंग वेयर है। इस रेडी टू वेयर साड़ी के बॉर्डर पर सिंगल सीक्विन लाइन बनी है। हॉल्टर नेकलाइन वाले इस ब्लाउज संग पेयर कर इस साड़ी का लुक निखर गया है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी सूट

इस पर्पल अनारकली पर बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल टच के साथ गोल्डन एम्ब्रॉएडरी की गई है। फ्लोर लेंग्थ वाला यह अनारकली अपने रिच कलर और एम्ब्रॉएडरी की वजह से रीगल लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन मिरर वर्क साड़ी

इस रेडी टू वेयर साड़ी पर सीक्विन, मिरर वर्क के साथ गोल्डन थ्रेड वर्क है। पाउडर पिंक कलर की यह साड़ी बहुत खूबसूरत है कि इसे आप कॉकटेल पार्टी में भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी और सीक्विन मिक्स पैटर्न

इस रानी कलर साड़ी पर सीक्विन बॉर्डर है जो कि इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। साड़ी के बीच बीच में जरी और सीक्विन से फ्लोरल पैटर्न बने हैं। ये साड़ी, शादी से पार्टी तक के लिए कमाल है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट बीड वर्क सूट

यह रेड वेलवेट सूट बहुत ही सुंदर है, जिस पर एम्ब्रॉएडरी के साथ बीड वर्क है। फुल स्लीव और डीप प्लन्जिंग नेकलाइन के साथ स्कैलप बॉर्डर वाला प्लेन दुपट्टा शानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरेसेन्ट साड़ी

प्रियंका चोपड़ा की यह साड़ी सब्यसाची लेबल से है, जो अपने फ्लोरेसेन्ट ग्रीन कलर की वजह से रॉयल लुक दे रही है।इसे डायमंड जूलरी के साथ आप पेयर करें।

Image credits: instagram

7 भगवा सूट पार्टी में बांध देंगे समा, स्टाइल से कैरी करें ओरेंज ब्लेजर

1000 रु. से कम में खरीदें 6 साड़ियां, ना जेब कटेगी और सुंदर भी दिखेंगी

बिना पैसा खर्च किए घर पर बनाएं क्रिसमस के ये 7 यूजफुल गिफ्ट्स

घर में लगाएं 5 Low Maintenance Plants, कम वक्त में महका देंगे अंगना