Hindi

साड़ी में लगना है रॉक एंड रोल, तो सबा आजाद के 7 ब्लाउज करें हैक

Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

पर्पल कलर की साड़ी के साथ सबा आजाद ने रेड कलर का वी-नेक ब्लाउज को कैरी किया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने बड़ी सी ईयरिंग्स को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा ने ब्लू कलर के लहंगे के साथ ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

येलो कलर की प्लेन साड़ी के साथ सबा ने मैचिंग ब्लाउज जोड़ा है। सिंपल ब्लाउज डिजाइन के साथ उन्होंने नेकपीस और ईयरिंग्स को जोड़ा है। जो उनके लुक को रॉयल बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

ब्रा स्टाइल में बने इस ब्लाउज के साथ सबा ने सीक्वेंस साड़ी कैरी किया है। न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में वो हुस्न परी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

पिंक कलर के राउंड नेक ब्लाउज में सबा आजाद सिंपल लग रही हैं। पारंपरिक तरीके से बना इस तरह का ब्लाउज प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ अच्छा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

60-70 की एक्ट्रेस वाला लुक पाना चाहती हैं तो सबा एक इस लुक को रिक्रिएट कर सती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिटेंड साड़ी और गले में पर्ल नेकपीस वाकई बहुत अलग लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल और सोबर साड़ी लुक्स

साड़ी में सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं तो सबा के इस अंदाज को कॉपी कर सकती हैं। पर्पल साड़ी के साथ उन्होंने येलो ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

सबा ने लहंगे के साथ फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। आप इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ जोड़कर उसे यूनिक बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

एक्ट्रेस ने प्रिटेंड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ ठंड के मौसम में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

अगर आपको साड़ी में पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक पाने की ख्बाहिश है तो फिर सबा को देखकर खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सीक्विन ही नहीं इन 7 डिजाइन का ट्रेंड, चुपके से करें ये Fashion Hack

7 भगवा सूट पार्टी में बांध देंगे समा, स्टाइल से कैरी करें ओरेंज ब्लेजर

1000 रु. से कम में खरीदें 6 साड़ियां, ना जेब कटेगी और सुंदर भी दिखेंगी

बिना पैसा खर्च किए घर पर बनाएं क्रिसमस के ये 7 यूजफुल गिफ्ट्स