फ्लोरल प्रिंट्स का चलन इन दिनों बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आपके पास कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी है, तो आप उससे इस तरीके का आलिया कट सूट बनवा सकती हैं।
नुसरत जहां की तरह आप इस तरह की बैंगनी रंग की ऑर्गेंजा और गोल्ड साड़ी वी नेक ब्लाउज और बड़े से ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।
व्हाइट कलर की प्लेन बंगाली साड़ी पर आप इस तरीके का रेड बोट नेक एल्बो स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज कैरी करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
बंगाली ब्यूटी पर बनारसी साड़ी बहुत क्लासी लगती है। जैसे इस तस्वीर में नुसरत जहां ने रेड बेस में गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है। इसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।
किसी भी शादी पार्टी या फंक्शन में इस तरह की मजेंटा कलर की प्लेन सिल्क साड़ी बहुत ही क्लासी लुक आपको दे सकती है।
नुसरत जहां की तरह आप इस तरीके का स्टेप वाला शॉर्ट कुर्ता प्लाजो या फिर शरारा के साथ किसी मेहंदी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
इस तरीके के कट आउट वन शोल्डर ब्लाउज के साथ आप प्लेन रेड साड़ी पहन के बहुत ही हॉट और सिजलिंग लुक पा सकती हैं।
पिंक और व्हाइट बेस में इस तरह के सीक्वेंस वर्क की हुई नेट की साड़ी आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकते हैं। इसके साथ स्टेप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।
लाल, पीले, हरे रंग के अलावा इन दिनों न्यूड कलर खूब ट्रेंड में है। ऐसे में आप हैवी वर्क की हुई न्यूड शेड साड़ी किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।