Hindi

सांसद मैडम नुसरत जहां के ये 10 सूट-साड़ी डिजाइन करें झट से कॉपी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल प्रिंट्स का चलन इन दिनों बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आपके पास कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी है, तो आप उससे इस तरीके का आलिया कट सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

नुसरत जहां की तरह आप इस तरह की बैंगनी रंग की ऑर्गेंजा और गोल्ड साड़ी वी नेक ब्लाउज और बड़े से ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी प्रिंटेड ब्लाउज

व्हाइट कलर की प्लेन बंगाली साड़ी पर आप इस तरीके का रेड बोट नेक एल्बो स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज कैरी करके स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बंगाली ब्यूटी पर बनारसी साड़ी बहुत क्लासी लगती है। जैसे इस तस्वीर में नुसरत जहां ने रेड बेस में गोल्डन हैवी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है। इसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल सिल्क साड़ी

किसी भी शादी पार्टी या फंक्शन में इस तरह की मजेंटा कलर की प्लेन सिल्क साड़ी बहुत ही क्लासी लुक आपको दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता

नुसरत जहां की तरह आप इस तरीके का स्टेप वाला शॉर्ट कुर्ता प्लाजो या फिर शरारा के साथ किसी मेहंदी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ब्लाउज विद रेड साड़ी

इस तरीके के कट आउट वन शोल्डर ब्लाउज के साथ आप प्लेन रेड साड़ी पहन के बहुत ही हॉट और सिजलिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

पिंक और व्हाइट बेस में इस तरह के सीक्वेंस वर्क की हुई नेट की साड़ी आप किसी भी पार्टी में कैरी कर सकते हैं। इसके साथ स्टेप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड शेड साड़ी

लाल, पीले, हरे रंग के अलावा इन दिनों न्यूड कलर खूब ट्रेंड में है। ऐसे में आप हैवी वर्क की हुई न्यूड शेड साड़ी किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Year Ender 2023: रेड-मैरुन नहीं, इन 10 कलर के लहंगा का रहा Trend

साड़ी में लगना है रॉक एंड रोल, तो सबा आजाद के 7 ब्लाउज करें हैक

सीक्विन ही नहीं इन 7 डिजाइन का ट्रेंड, चुपके से करें ये Fashion Hack

7 भगवा सूट पार्टी में बांध देंगे समा, स्टाइल से कैरी करें ओरेंज ब्लेजर