Hindi

1K की सिफॉन साड़ी का कमाल! घर में बनाएं Shilpa Shetty जैसी हॉट ड्रेस

Hindi

ब्रालेस लुक में बोल्ड लुक

शिल्पा शेट्टी अपने नए बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में है। उनकी नई फोटोज वायरल हो रही हैं। इसमें आप देखेंगे कि किस तरह शिल्पा ने ब्रालेस होकर ट्रांसपेरेंट कपड़े से अपना लुक संजोया है।

Image credits: Our own
Hindi

बैकलेस थी बोल्ड ड्रेस

ऊपर शिल्पा ने जरा से कपड़े से अपने लुक को पूरा किया है। नीचे सामने से खुली ड्रेस में वो सेक्सी लग रही हैं। इस बैकलेस लुक में शिल्पा लोगों का दिल जीतती नजर आईं। 

Image credits: Our own
Hindi

ड्रेस पर ट्रोल हुईं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी का ये लुक जैसे ही सामने आया लोग इस सस्ती पोशाक को लेकर उनको ट्रोल कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि ये शायद जल्दबाजी में सिलवाई गई है। क्योंकि ये वाकई बहुत सिंपल थी।

Image credits: Our own
Hindi

घर पर बनाएं ऐसी ड्रेस

वैसे आप अगर चाहें तो शिल्पा शेट्टी जैसी ड्रेस घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए सिर्फ आपको लगभग 1000 रुपए के बजट वाली सिफॉन साड़ी चाहिए होगी। जिससे इस ड्रेस को बना सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

3 पार्ट में बनाएं ड्रेस

आपको इस साड़ी को 3 पार्ट में बनाना होगा। पहले हॉल्टर नेक वाला पैडेड टॉप बनाएं, फिर स्लिट स्कर्ट और बाद में रिमूवेबल स्लीव्स को क्रिएट करें। इसे स्टिच करना काफी आसान रहेगा।  

Image credits: Our own
Hindi

बैकलेस में लगाएं डोरी

पैडेड टॉप बनाकर इसे पीछे से सेम कलर की डोरी से अटैच करें। इस तरह से आपकी ड्रेस बेहद बोल्ड और क्लासी दिखेगी। इसे आप किसी फ्रेंड की पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कम बजट में बनाए ड्रेस

कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस ड्रेस को 1000 रुपए तक में आसानी से रीक्रिएट कर सकते हैं। या फिर आप साड़ी सिलेक्ट करके इसे बुटीक पर भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own

अब घर में करें Soil Free Gardening, पानी में लगाएं 5 Plants

Year Ender 2023: 10 सिल्क साड़ी इस साल बनीं सबकी फेवरेट

दुल्हन की सहेलियों के लिए 6 लहंगे, जो उनको देंगे कातिल लुक

Mountain Day 2023:भारत के 10 सबसे ऊंचे माउंटेन ट्रैकिंग के लिए परफेक्ट