Hindi

Diya Kumari के 10 शाही एथनिक लुक, जिसमें झलकती है राजस्थान की रॉयल्टी!

Hindi

पीच फ्लोरल एंब्रायडरी साड़ी

यह पीच फ्लोरल एंब्रायडरी साड़ी दीया कुमारी को बहुत से खूबसूरत बना रही है। ये कलर भी उनपर खूब खिल रहा है। साथ ही पर्ल ज्वैलरी लुक सोने पर सुहागा लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल राजस्थानी शाही जोड़ा

यह ट्रेडिशनल राजस्थानी शाही जोड़ा बहुत की अट्रैक्टिव दिख रहा है। इसमें हैवी रॉयल ज्वेलरी चार चांद लगा रही है। साथ ही जोड़े पर बहुत की कमाल की गोल्डन एंब्रायडरी की गई है। 

Image credits: social media
Hindi

पीले लहरिया साड़ी में दीया

दीया ने येलो कलर की जो साड़ी पहनी है जो डिजाइनर साड़ी राजस्थान की संस्कृति को दिखाती है। इस साड़ी पर वर्टिकल स्ट्राइप्स वाला लहरिया वर्क है जो कि इसकी खासियत है।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन साड़ी में रॉयल अंदाज

इस सीक्वेन साड़ी में तो दीया कुमारी बहुत ही रॉयल अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इसको कैरी करने पर उनको बहुत ही शानदार एथनिक लुक मिल रहा है। इसका पर्ल डिजाइन बहुत सुंदर है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्की की लाइट एंब्रॉइडरी की साड़ी

पाउडर स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में दीया दिख रही हैं। ये साड़ी दिखने में प्लेन है लेकिन इसमें सीक्वेंस को ऐड किया गया है, जो शिमरी इफेक्ट क्रिएट कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सिफॉन फैब्रिक जयपुरी साड़ी

यह सिफॉन फैब्रिक जयपुरी साड़ी बहुत ही खूबसूरत और लाइट वेट है। इसको दीया कुमारी ने मैचिंग ब्लाउज संग कैरी किया है। रॉयल ज्वेलरी के साथ ये काफी अट्रैक्टिव लुक लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी डिजाइन साड़ी

इस डिजाइनर साड़ी पर बहुत ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी डिजाइन किया हुआ है। इसका कलर काफी अट्रैक्टिव है और यह दीया को काफी सुंदर और स्टाइलिश लुक दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड सिल्क ब्लेंड साड़ी

यह रेड एंड वाइट शेड कलर की साड़ी दिखने में जितनी सुंदर है पहनने में उतनी ही आरामदायक है। इसका सिल्क फैब्रिक है, जो काफी रॉयल और रिच लुक दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट जॉर्जेट लहरिया साड़ी

इस जॉर्जेट साड़ी का लाइट कलर शेड बहुत ही प्यारा है। बिना एम्ब्रॉयडरी वर्क के ये कमाल की लग रही है इसपर डायमंड ज्वेलरी लुक को बिलकुल परफेक्ट बना रही है। 

Image credits: social media

दूल्हे की साली से बहन तक, हर 18+ गर्ल्स की डिमांड हैं ये Ivory lehenga

रेखा से लेकर जीनत अमान तक, इन वेटरन एक्ट्रेस का लुक साल 2023 में छाया

Holiday से भरा पड़ा 2024! फेस्टिवल व लंबे वीकेंड में प्लान करें वेकेशन

MOM नहीं बेटी New Year की पार्टी के लिए श्वेता तिवारी सी पहें 10 ड्रेस