Hindi

दूल्हे की साली से बहन तक, हर 18+ गर्ल्स की डिमांड हैं ये Ivory lehenga

Hindi

हैवी एंब्रॉइडरी आइवरी लहंगा

कियारा का ये आइवरी और येलो कलर का लहंगा कमाल का है। इसपर सीक्वन और पर्ल्स का काम दिख रहा है। हैवी एंब्रॉइडरी वाली इस लहंगा स्कर्ट के साथ उन्होंने सुदंर चोली कैरी की है। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर आइवरी नेट लहंगा

नुशरत बरूचा को डिजाइनर आइवरी नेट लहंगे में देख सकती हैं। इस लहंगे पर मोटिफ, सैवरोन और आर्किटेक्‍चरल डिजाइंस बने हैं। इस तरह का लहंगा आप भी अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन फैब्रिक आइवरी लहंगा

आइवरी कलर के साटन फैब्रिक पर तैयार किए गए इस लहंगे को आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं। डिजाइनर सिल्‍वर या गोल्डन कलर की चोली के साथ यह लहंगा और भी अच्‍छा नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन थ्रेड व गोटा आइवरी लहंगा

ऐसे लहंगे के साथ आप मैचिंग चोली नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप साटन की डिजाइनर चोली पहन सकती हैं। साथ ही ब्रालेट, फुल स्‍लीव्‍ज, बटरफ्लाई स्‍लीव्‍ज की चोली भी शानदार लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मोटिफ वर्क आइवरी लहंगा

इस तरह के लहंगे के साथ आप शॉर्ट चोली कट ब्‍लाउज, पेपलम ब्‍लाउज या फिर क्रॉस नेक ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे मोटिफ वर्क आइवरी लहंगे रात के टाइम पर काफी शाइन करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्‍वर जरी वर्क आइवरी लहंगा

आइवरी लहंगे पर सिल्‍वर जरी वर्क बहुत ही शानदार लग रहा है और इसे तारा सुतारिया ने बखूबी पहना है। इस लहंगे पर जरी और कटदाना वर्क किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्‍वेंस वर्क आइवरी लहंगा

बाजार में डिजाइनर सीक्‍वेंस वर्क वाले लहंगों की कॉपी आपको आसानी से मिल जाएगी। सीक्‍वेंस वर्क आपके लहंगे को न केवल हैवी लुक देता है बल्कि आपको परफेक्‍ट पार्टी लुक भी नवाजता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइटवेट आइवरी गोल्‍ड लहंगा

माधुरी दीक्षित ने लाइटवेट आइवरी गोल्‍ड लहंगा पहना हुआ है। इस तरह का लाइटवेट लहंगा आप भी अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं। इस लहंगे पर गोल्‍डन सीक्‍वेंस और बीड्स वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी डिजाइन आइवरी लहंगा

आजकल आइवरी लहंगो को बहुत पसंद किया जा रहा है और ये काफी फैशन में भी हैं। आपको इनपर कई तरह के वर्क और कई पैटर्न भी मिल जाएंगे। जैसे ये लखनवी डिजाइन आइवरी लहंगा भी अच्छी चॉइस है।

Image credits: instagram

रेखा से लेकर जीनत अमान तक, इन वेटरन एक्ट्रेस का लुक साल 2023 में छाया

Holiday से भरा पड़ा 2024! फेस्टिवल व लंबे वीकेंड में प्लान करें वेकेशन

MOM नहीं बेटी New Year की पार्टी के लिए श्वेता तिवारी सी पहें 10 ड्रेस

Year Ender 2023: मोनालीसा से रानी चटर्जी तक, छा गए 6 हसीनाओं के ब्लाउज