Hindi

दीया कुमारी की लाडली है फैशन की राजकुमारी, 10 लुक देख आप बन जाएंगे फैन

Hindi

दीया कुमारी की इकलौती बेटी

जयपुर राजघराने के राजा भवानी सिंह और दीया कुमारी की इकलौती बेटी का नाम गौरवी कुमारी हैं। जिन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क में की हुई है। गौरवी के दो भाई पद्मनाभ और लक्ष्यराज सिंह है।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

गौरवी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के गैलाटिन स्कूल ऑफ इंडिविजु अलाइज्ड स्टडी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। गौरवी की मां दिया कुमारी ने उनके पिता नरेंद्र सिंह से लव मैरिज की थी। 

Image credits: instagram
Hindi

खूबसूरत फोटोज से भरा इंस्टाग्राम

गौरवी राजकुमारी है काफी लाइम लाइट में रहती हैं। वह सोशल प्लेटफॉर्म, मीडिया, इवेंट्स में अक्सर दिखाई देती हैं। उनका इंस्टाग्राम कई खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन की दुनिया में नाम

गौरवी कुमारी मां और भाइयों की लाडली हैं। वह सोशल मीडिया और फैशन की दुनिया की एक जानी पहचानी चेहरा हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.60 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गौरवी की खूबसूरती के चर्चे

गौरवी को इंडियन से वेस्टर्न तक सभी आउटफिट में देखा जाता है। अक्सर उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी तुलना उनकी परनानी राजमाता गायत्री देवी से की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

फैशन वर्ल्ड में एक्टिव

आज गायत्री देवी की तुलना उनकी चौथी पीढ़ी की राजकुमारी से होना लाजिमी है। गौरवी अपनी मां के नाम पर बने ट्रस्ट में भी सक्रिय रहती हैं। इसी के जरिए वो फैशन वर्ल्ड में भी एक्टिव हैं।

Image credits: instagram
Hindi

'ले बॉल' में भारत को किया रिप्रेजेंट

गौरवी ने साल 2017 में पैरिस में हुए एक चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हिस्सा लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

पोलो और घोड़ों की रेस पसंद

गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस बेहद पसंद है। वह कई बार ऐसे मौके पर नज़र भी आ चुकी हैं। देश-विदेश में होने वाले पोलो मैच देखने के मौके गौरवी नहीं छोड़ती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राजपरिवार में जन्म देना सौभाग्य

गौरवी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ। लेकिन उन्हें राजकुमारी की तरह नहीं एक आम लड़की की तरह रहना पसंद है।

Image credits: instagram
Hindi

राजनीति में नहीं दिलचस्पी

गौरवी को ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है और ना ही कोई बिजनेस में। वह तो एक सामान्य लड़की की तरह अपना जीवन जीना चाहती हैं।

Image credits: instagram

Christmas से लेकर New Year तक, 7 फ्रिंज ड्रेस से लगाएं हॉटनेस का तड़का

Diya Kumari के 10 शाही एथनिक लुक, जिसमें झलकती है राजस्थान की रॉयल्टी!

दूल्हे की साली से बहन तक, हर 18+ गर्ल्स की डिमांड हैं ये Ivory lehenga

रेखा से लेकर जीनत अमान तक, इन वेटरन एक्ट्रेस का लुक साल 2023 में छाया