जयपुर राजघराने के राजा भवानी सिंह और दीया कुमारी की इकलौती बेटी का नाम गौरवी कुमारी हैं। जिन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क में की हुई है। गौरवी के दो भाई पद्मनाभ और लक्ष्यराज सिंह है।
गौरवी ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के गैलाटिन स्कूल ऑफ इंडिविजु अलाइज्ड स्टडी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। गौरवी की मां दिया कुमारी ने उनके पिता नरेंद्र सिंह से लव मैरिज की थी।
गौरवी राजकुमारी है काफी लाइम लाइट में रहती हैं। वह सोशल प्लेटफॉर्म, मीडिया, इवेंट्स में अक्सर दिखाई देती हैं। उनका इंस्टाग्राम कई खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है।
गौरवी कुमारी मां और भाइयों की लाडली हैं। वह सोशल मीडिया और फैशन की दुनिया की एक जानी पहचानी चेहरा हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.60 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
गौरवी को इंडियन से वेस्टर्न तक सभी आउटफिट में देखा जाता है। अक्सर उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी तुलना उनकी परनानी राजमाता गायत्री देवी से की जाती है।
आज गायत्री देवी की तुलना उनकी चौथी पीढ़ी की राजकुमारी से होना लाजिमी है। गौरवी अपनी मां के नाम पर बने ट्रस्ट में भी सक्रिय रहती हैं। इसी के जरिए वो फैशन वर्ल्ड में भी एक्टिव हैं।
गौरवी ने साल 2017 में पैरिस में हुए एक चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हिस्सा लिया था।
गौरवी को पोलो और घोड़ों की रेस बेहद पसंद है। वह कई बार ऐसे मौके पर नज़र भी आ चुकी हैं। देश-विदेश में होने वाले पोलो मैच देखने के मौके गौरवी नहीं छोड़ती हैं।
गौरवी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ। लेकिन उन्हें राजकुमारी की तरह नहीं एक आम लड़की की तरह रहना पसंद है।
गौरवी को ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है और ना ही कोई बिजनेस में। वह तो एक सामान्य लड़की की तरह अपना जीवन जीना चाहती हैं।