Hindi

Year Ender 2023: 10 देसी-विदेशी फेमस प्लेस, जिसकी इस साल हुई खूब चर्चा

Hindi

राजस्थान

लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ इस साल राजस्थान में देखी गई है। राजस्थान में उदयपुर जगह को लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यहां 6 महीने में 10 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आए।

Image credits: social media
Hindi

गोवा

दूसरे नंबर पर इंडिया में गोवा का नाम रहा। ये जगह एक तरफ जहां हनीमून के लिए बेस्ट मानी जाती है, तो वहीं इस जगह को वीकेंड मनाने के लिए भी सबसे बेस्ट लोकेशन है।

Image credits: social media
Hindi

अंडमान और निकोबार

इस साल यहां हर तरह के लोगों की भीड़ काफी देखने को मिली। प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए यहां लोगों की सबसे फेवरेट जगह हैवलॉक द्वीप, रॉस आइलैंड और बाराटांग द्वीप है। 

Image credits: social media
Hindi

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। मसूरी, मनाली, शिमला जैसी जगहों पर पूरे साल लोगों की भीड़ जमा रही। इस साल भी यहां यात्रियों की काफी भीड़ घूमने आई।

Image credits: social media
Hindi

तमिलनाडु

तमिलनाडु की यात्रा करना कई लोगों को पसंद है। ऊटी, कुन्नूर और कोवलम जगह पर लोगों की इस साल खूब भीड़ जमा हुई। 

Image credits: social media
Hindi

हॉन्गकॉन्ग

इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने घूमने के लिए हॉन्गकॉन्ग को चुना। करीब 26.6 मिलियन लोगों इस साल हॉन्ग कॉन्ग घूमने पहुंचे। इसने ट्रैवलिंग के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Image credits: social media
Hindi

बैंकॉक

दूसरे नंबर पर बैंकॉक का नाम आया है। इस सल बैंकॉक में 21.2 मिलियन लोग घूमने पहुंचे हैं। बता दें कि पहले बैंकॉक 5 बार दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाला शहर रह चुका है।

Image credits: social media
Hindi

लंदन

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लंदन का नाम है। इस साल 19.2 मिलियन लोग यहां घूमने पहुंचे हैं। साथ ही, अनुमान लगाया गया है कि अगले यह संख्या बढ़ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सिंगापुर

चौथे नंबर पर सिंगापुर है। इस साल यहां 16.6 मिलियन यात्री घूमने पहुंचे थे। हैरानी वाली बात यह है कि 5.9 मिलियन इस देश की आबादी है और यहां घूमने आने वाले लोग इसके 4 गुना हैं।

Image credits: social media
Hindi

मकाऊ

इस साल पांचवें नंबर पर चीन का मकाऊ शहर आया है। इस साल यहां 15.4 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटक घूमने पहुंचे थे।

Image credits: social media

ट्रांसपेरेंट से लेकर ओवरसाइज्ड तक इस साल ये टॉप गर्ल को भाया

परफेक्ट मिक्स-मैच हैं 8 ब्लाउज, शादी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम

दीदी के देवर की नहीं हटेंगी नजरें, जब पहनेंगी 10 सीक्वेंस साड़ी-लहंगा

दीया कुमारी की लाडली है फैशन की राजकुमारी, 10 लुक देख आप बन जाएंगे फैन