Other Lifestyle

25+ गर्ल्स हर मौके पर लगेंगी रॉकिंग, अगर वॉर्डरोब होंगी 6 Silk Outfit!

Image credits: Our own

सिल्क अनारकली सूट

कंफर्ट और स्टाइल का मिश्रण चाहते हैं, उनके लिए सिल्क अनारकली सूट शानदार चॉइस है। सिल्क के कपड़े में बहता हुआ सिल्हूट ग्लैमर का स्पर्श जोड़ता है ये हर पार्टी में कमाल का लगेगा।

Image credits: instagram

सिल्क वेस्टर्न ड्रेस

सिल्क फैब्रिक के साथ वेस्टर्न ड्रेस बनाना आज फैशन बन चुका है। आप भी सिल्क साड़ी से या फैब्रिक लेकर ए-लाइन सिल्हूट से लेकर मरमेड कट तक, कई तरह की सिल्क ड्रेस डिजाइन करा सकती हैं।

Image credits: instagram

सिल्क का लहंगा

ट्रेडिशन और फैशन का ट्रेंड सेट करने वाले सिल्क के लहंगे एक बेस्ट ऑप्शन हैं। इसपर शानदार कढ़ाई या जरी का काम शाही लुक देता है। इसमें आप क्लासिक लाल या कंट्रास्ट रंगों को चुनें।

Image credits: instagram

पश्मीना सिल्क शॉल

सामान्य से बेहतर सिल्क और पश्मीना स्कार्फ सबसे बेहतर चॉइस हैं। ये स्कार्फ एक शानदार एहसास और मनमोहक चमक के साथ आते हैं। ये जटिल कढ़ाई से सजे हुए होते हैं।

Image credits: instragram

सिल्क का स्टाइलिश गाउन

सिल्क के कपड़े न केवल आपके सौंदर्य को बढ़ाते हैं, बल्कि स्टाइल को भी प्राथमिकता देते हैं। आप सिल्क फैब्रिक में स्टाइलिश गाउन भी अपने कलेक्शन में रख सकते हैं।

Image credits: instagram

सदाबहार सिल्क साड़ियां

सिल्क की साड़ी लेना हमेशा बेस्ट चॉइस रहती है। ये परंपरा और आकर्षण परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप कहीं सिल्क साड़ी पहनती हैं तो ये सांस्कृतिक विरासत को दिखाती है।

Image credits: instagram