लीक से हटकर कुछ लुक चाहती हैं तो आप हैवी पैटर्न में ऐसे पर्ल डिजाइन वाले ब्लाउज को फ्रिल स्टाइल वाली साड़ी के साथ पेयर करें। ये आपको एकदम शाही लुक देंगे और आप बहुत सुंदर लगेंगी।
मार्केट में इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल सूट की खूब चर्चा है। ये काफी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। ये लूज फिट होते हैं और सर्दियों में आप इन्हें हाईनेक संग पेयर कर सकते हैं।
अगर आपको लंबी हाइट दिखानी हैं तो आप इस तरह के टॉप एंड प्लाजो श्रग वाले को-ऑर्ड सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल वाला कमाल का लुक देंगे।
अगर आपके घर में किसी की शादी है तो आप इस तरह का जरी वर्क वेडिंग लहंगा चुन सकती हैं। ध्यान रखें हमेशा जरी वर्क में ब्राइट कलर के लहंगे ही सिलेक्ट करें।
हर एक पार्टी में एक्ट्रेसेस फिलहाल सीक्विन वर्क साड़ी कैरी किए नजर आ रही हैं जिसकी वजह से ये सबसे ज्यादा फैशन में आ गई हैं। ये अक्सर नाइट पार्टी में कमाल की लगती हैं।
शादियों में हैवी लुक हमेशा सबसे पहले पसंद किए जाते हैं। ऐसे में आप इस बार साड़ी और लहंगा को मिक्स करके आने वाला स्टाइल लहंगा साड़ी फॉलो कर सकती हैं।
रॉयल अंदाज चाहिए तो फिर एवरग्रीन बनारसी सिल्क से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। आप किसी भी कलर में ट्रेडिशनल बनारसी सिल्क साड़ी को खरीदकर किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
जरदोजी वर्क हमेशा सलवार सूट में चार चांद लगा देते हैं। इस तरह के सूट आप किसी भी ओकेजन पर चुन सकती हैं। ये आपको काफी हैवी लुक देंगे।
इस तरह के फिशकट वाले टॉप एंड स्कर्ट को-ऑर्ड सेट खूब डिमांड में हैं। आप इसे किसी भी पार्टी या शादी के मौके पर पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देंगे।