Hindi

एथनिक वियर में लगेंगी A-Class, शादी-पार्टी की डिमांड हैं ये 10 Outfits

Hindi

पर्ल एंड फ्रिल डिजाइन साड़ी

लीक से हटकर कुछ लुक चाहती हैं तो आप हैवी पैटर्न में ऐसे पर्ल डिजाइन वाले ब्लाउज को फ्रिल स्टाइल वाली साड़ी के साथ पेयर करें। ये आपको एकदम शाही लुक देंगे और आप बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

मार्केट में इस तरह के पाकिस्तानी स्टाइल सूट की खूब चर्चा है। ये काफी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। ये लूज फिट होते हैं और सर्दियों में आप इन्हें हाईनेक संग पेयर कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप एंड प्लाजो श्रग को ऑर्ड सेट

अगर आपको लंबी हाइट दिखानी हैं तो आप इस तरह के टॉप एंड प्लाजो श्रग वाले को-ऑर्ड सेट अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल वाला कमाल का लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क वेडिंग लहंगा

अगर आपके घर में किसी की शादी है तो आप इस तरह का जरी वर्क वेडिंग लहंगा चुन सकती हैं। ध्यान रखें हमेशा जरी वर्क में ब्राइट कलर के लहंगे ही सिलेक्ट करें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी

हर एक पार्टी में एक्ट्रेसेस फिलहाल सीक्विन वर्क साड़ी कैरी किए नजर आ रही हैं जिसकी वजह से ये सबसे ज्यादा फैशन में आ गई हैं। ये अक्सर नाइट पार्टी में कमाल की लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा स्टाइल साड़ी

शादियों में हैवी लुक हमेशा सबसे पहले पसंद किए जाते हैं। ऐसे में आप इस बार साड़ी और लहंगा को मिक्स करके आने वाला स्टाइल लहंगा साड़ी फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन बनारसी सिल्क

रॉयल अंदाज चाहिए तो फिर एवरग्रीन बनारसी सिल्क से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। आप किसी भी कलर में ट्रेडिशनल बनारसी सिल्क साड़ी को खरीदकर किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क सलवार सूट

जरदोजी वर्क हमेशा सलवार सूट में चार चांद लगा देते हैं। इस तरह के सूट आप किसी भी ओकेजन पर चुन सकती हैं। ये आपको काफी हैवी लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप एंड स्कर्ट को-ऑर्ड सेट

इस तरह के फिशकट वाले टॉप एंड स्कर्ट को-ऑर्ड सेट खूब डिमांड में हैं। आप इसे किसी भी पार्टी या शादी के मौके पर पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। ये आपको कमाल का लुक देंगे। 

Image credits: instagram

गुलाबी या हरा हर रंग में लगेंगी कमाल, जब पहनेंगी सोनाक्षी जैसे शरारा

9 शहर सबसे सेफ, जहां आपकी बहन-बेटी कर सकती है Solo Travel

मोहल्ले की आंटी हो जलाना, तो इन 10 तरह से साड़ी को करें फ्लॉन्ट

जावेद जाफरी की बेटी का 10 साड़ी-लहंगा, आपको देगा हीरोइन वाला लुक