Hindi

मां-बेटी के फैशन के आगे सब पानी-पानी! कॉपी करें 8 ब्लाउज डिजाइन Idea

Hindi

ग्लास डिजाइन ब्लाउज

आजकल ग्लास नेक लाइन काफी चलन में है इसे जमकर स्टाइल भी किया जा रहा है। नेकलाइन को कम्प्लीट लुक देने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं। साथ ही आप स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

मस्टर्ड शेड में आप जरी वर्क वाला ऐसा प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन चुनकर लहंगा या साड़ी पर पहन सकती हैं। इस पर डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी की गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव शिमरी ब्लाउज

इस तरह के फुल स्लीव शिमरी ब्लाउज लहंगे या साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। बोल्ड लुक पाने के लिए आप नेकलाइन को थोड़ा डीप करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके कंधे चौड़े हैं और तो वी-नेकलाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी। वहीं इसके अलावा अगर आप आर्म फैट को छुपाना चाहती हैं तो ऐसे डिजाइन की बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

पलक के लुक्स देखने लायक होते हैं। अगर आप एथनिक आउटफिट्स की दीवानी हैं तो उनके इस स्वीटहार्ट डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन को जरूर अपने ब्लाउज वार्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ट्यूब डीप ब्लाउज

श्वेता ने इस साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज पहना है। इसका नेक डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप भी टेलर से कहकर इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं। ब्लाउज में आप हैंगिग मोती लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

हॉट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के स्टाइलिश डीप नेक को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड दिखने के साथ-साथ क्लासी लुक में स्टाइलिंग करना चाहती हैं तो इस तरीके का आप बस्टियर ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। हैवी फैब्रिक की मदद लेकर इस तरीके का ब्लाउज सिलवाएं।

Image credits: instagram

सब पूछेंगे किस डिजाइनर की साड़ी है, जब फ्लॉन्ट करेंगी Matallic Shades

प्रीति जिंटा के 10 ट्रेडिशनल आउटफिट, यंग गर्ल के लिए है शानदार

36 में लगेंगी 26 की! पहनें Divya Khosla Kumar के 8 ट्रेडिशनल आउटफिट

New Year 2024 में हैदराबाद के इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर