Hindi

दुल्हन की Shopping टेंशन होगी खत्म, सिर्फ 10 चीजों की कर लें खरीदारी

Hindi

क्लासिक बनारसी साड़ी

दादी-नानी अपनी बनारसी साड़ी को सहेज कर रखती आई हैं। अब समय आ गया है जब आप अपने लिए एक बनारसी मास्टर पीस खरीद लें। ये बिल्कुल महारानी वाला देती हैं, जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

मोजरी और हील्स

मोजरी और हील्स एक बढ़िया फुटवियर चॉइस है, जो कि ट्रेडिशनल होने के साथ कंफर्टेबल भी है। आप कलरफुल एथनिक और एंबेलिशमेंट वाली फुटवियर चुन सकती हैं, जिस पर हैवी वर्क हो।

Image credits: social media
Hindi

एंबेलिश्ड क्लच

शॉपिंग के दौरान एक एंबेलिश्ड क्लच लेना ना भूलें। साड़ी की मैचिंग वाले क्लच के अलावा ब्लैक कलर में 2 या 3 क्लच भी ले सकती हैं, जिन्हें ड्रेस के साथ मैच करके कैरी किया जा सके।

Image credits: social media
Hindi

कंटेंपरेरी ज्वेलरी

आप हमेशा हेवी गोल्ड जूलरीज को नहीं पहन सकती। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी खरीदारी करते समय कुछ मॉडर्न डिजाइनर ज्वेलरी भी खरीद लें। इसमें रिंग, इयर रिंग, ऐंक्लेट आदि शामिल होनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

कंफर्टेबल नाइट वियर

हेक्टिक दिन के बाद हेवी लहंगा या साड़ी पहनकर आप जरूर थक जाएंगी। इसलिए वॉर्डरोब में कंफर्टेबल नाइट वियर जरूर रखें, इसमें सॉफ्ट पायजामा, शॉर्ट्स, टी-शर्ट, बाथरोब जरूर लें।

Image credits: social media
Hindi

वैनिटी बॉक्स

वैनिटी बॉक्स सबसे जरूरी है क्योंकि इसमें आप शृंगार की सारी चीजें रख सकते हैं। जैसे- बिंदी, सिंदूर, क्रीम, पाउडर, लिपस्टिक आदि। इसमें आप सेफ्टी पिन, नेल फाइनर, बॉबी पिन भी रखें। 

Image credits: social media
Hindi

सेक्सी लॉन्जरी

आप कई तरह की लॉन्जरी अपने लिए चुन सकती हैं। अगर आप बैकलेस ब्लाउज या लो कट वाली ड्रेस पहनने वाली हैं, तो आप अपने लिए एक स्ट्रैपलेस ब्रा जरूर लें। ताकि कंफर्टेबल महसूस करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लिंग फुटवियर

याद से एक गोल्डन और एक सिल्वर कलर की सैंडल ले लें। गोल्डन या सिल्वर सैंडल को आप कॉप्लीमेंट करने वाले कलर्स की आउटफिट के साथ पेयर करके फैशनेबल लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एथनिक इंडियन जैकेट

इंडियन एथनिक जैकेट बहुत खास दिखती है क्योंकि आप इसे पैंट के साथ भी पेयर करके पहन सकती हैं। साथ ही ट्रेडिशनल और एथनिक के साथ  भी ये आसानी से पेयर होकर अट्रैक्टिव लुक देती है।

Image credits: social media

जन्नत जुबैर सी 10 आउटफिट से, क्रिसमस पार्टी में लगाएं ग्लैमर का तड़का

Fat से नई-नई हुईं Fit? तो सुडैल ब्रेस्ट के लिए चुनें भूमि के 10 ब्लाउज

मां-बेटी के फैशन के आगे सब पानी-पानी! कॉपी करें 8 ब्लाउज डिजाइन Idea

सब पूछेंगे किस डिजाइनर की साड़ी है, जब फ्लॉन्ट करेंगी Matallic Shades