Christma 2023: 7 गिफ्ट जो बच्चों को कर देगा खुश, 1000 में बन जाएगी बात
Other Lifestyle Dec 16 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
खिलौने और गेम्स
बच्चों के लिए खिलौने और गेम्स हमेशा से हिट गिफ्ट रहा है। लोकप्रिय बोर्ड गेम, बिल्डिंग ब्लॉक्स, एक्शन फिगर्स, डॉल और एजुकेशनल टॉय आपको 1000 रुपए के नीचे आ जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
बुक्स
आप बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से बुक्स भी दे सकते हैं। स्टोरी बुक्स,कलरफुल पिक्चर बुक, साउंड बुक्स बतौर गिफ्ट उन्हें दे सकते हैं। 300-600 रुपए में अच्छी किताब मिल जाएंगी।
Image credits: Getty
Hindi
आर्ट सप्लाई
कलरफुल पेंसिर, मार्कर, क्रेयॉन, ड्राइंग पेपर या आर्ट किट जैसे गिफ्ट आप बच्चों को दे सकते हैं। इससे उनकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
आउटडोर गेम्स किट
अगर बच्चा ज्यादा बाहर खेलता है तो फिर उसे सॉकर बॉल, बैट बॉल, रस्सी कूदना, बैडमिनटन, स्केटिंग शूज गिफ्ट में दे सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बोर्ड गेम्स
परिवार के अनुकूल बोर्ड गेम सामाजिक मेलजोल और मनोरंजन को बढ़ाने का एक शानदार तरीका बोर्ड गेम्स होता है। आप कैरम, शतरंज या सांप-सीढ़ी का गेम्स दे सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
बच्चे को आप म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। यूकुलेल, कीबोर्ड या माउथ ऑर्गन दे सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इंटरएक्टिव लर्निंग टॉय
शैक्षिक खिलौने जो खेल के साथ सीखने को जोड़ते हैं, जैसे इंटरैक्टिव टैबलेट या एसटीईएम किट मनोरंजक और शैक्षिक दोनों हो सकते हैं। इसे भी गिफ्ट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।