Hindi

हैवी Breast को देना है WOW लुक, तो उर्वशी रौतेला के 10 ब्लाउज करें हैक

Hindi

गोल्डन ब्लाउज

उर्वशी रौतेला भले ही फिल्मों में नहीं चल पाईं। लेकिन अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका गोल्डन ब्लाउज डिजाइन लहंगे पर काफी जंच रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

परफेक्ट फिगर रखने वाली उर्वशी का यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज किसी भी साड़ी या लहंगे पर शानदार लुक क्रिएट कर सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल ब्लाउज विद डीप नेक

रफल ब्लाउज में उर्वशी रौतेला काफी खूबसूरत लग रही हैं। लहंगा के साथ आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन

रॉयल ब्लू कलर के लहंगे के साथ उर्वशी ने मौचिंक ब्लाउज पेयर किया है। हैवी ब्रेस्ट वाली दुल्हन को इस तरह का ब्लाउज डिजाइन चुनना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

उर्वशी रौतेला का यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। आपको इस तरह का ब्लाउज टेलर को बोलकर बनवाना पड़ेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

ब्रा स्टाइल में बने इस ब्लाउज के साथ उर्वशी ने ग्रीन कलर का शिमरी साड़ी जोड़ा है। पूरे लुक में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ उर्वशी ने वेलवेट ब्लाउज को पेयर किया है। हैवी ब्रेस्ट को यह ब्लाउज सपोर्ट करता दिख रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

अगर आप लाल-पीले रंग से अलग रंग लहंगा अपनी शादी में पहनना चाहती हैं तो फिर उर्वशी के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज  के साथ उन्होंने हैवी हार कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर नेकलाइन

उर्वशी ने येलो लहंगा के साथ स्क्वायर नेकलाइन को जोड़ा है। हालांकि उन्होंने अपने ब्लाउज को स्लीवलेस रखा है। लेकिन आप इसमें बाजू जोड़कर ब्लाउज को और खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट हुक ब्लाउज डिजाइन

उर्वशी ने पफ स्लीव्स टॉप को स्कर्ट के साथ पेयर किया है। फ्रंट में तीन हुक दिए गए हैं। साड़ी के साथ इस तरह का टॉप ब्लाउज जैसा आप पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

अक्का की शादी में पहनें बनारसी सिल्क, सिर्फ आप लगेंगी चौदहवीं का चाँद!

होने वाली बहू बिल्कुल ना खरीदे ऐसे 7 सूट, खूबसूरती में लग जाएगा दाग!

आयशा खान की 10 साड़ी लुक्स देख ना हुए मदहोश तो कहना

ईजी होगा मोटापा छुपाना! शादी में खरीदें Aishwarya Rai जैसे 9 सलवार सूट