Hindi

Zero Cost में 10 डिजाइनर कुर्ते, पुरानी बनारसी साड़ी को करें Reuse

Hindi

ग्रीन बनारसी कुर्ता सेट

बनारसी सिल्‍क की साड़ी से आप ऐसा सूट बनवा सकती हैं। आप इसे किसी डिजाइनर सूट की तरह की रीक्रिएट कराएं। साथ ही बाद में इसे सेम कलर के दुपट्टे के साथ मैच करें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल डार्क बनारसी सूट

तारा की तरह आप भी इस तरह का स्टाइलिश बनारसी सूट पहन सकती हैं। पुरानी डार्क साड़ी को आप सूट में बदलें। इसमें आप रॉयल ब्यूटी लगेंगी। अपनी पसंद और साइज के हिसाब से उसे स्टिच करवाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेयर्ड अनारकली कुर्ता

एक्ट्रेस सारा के लुक को देखिये इन्होंने प्रिंटेड बनारसी अनारकली सूट पहना है और इसके साथ सेम पैंट भी कैरी किया है। इतना ही नहीं इस नींलेंथ में उनका लुक और भी रॉयल लग रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मैटलिक बनारसी सूट

आप पुरानी मैटलिक बनारसी साड़ी से भी ऐसा कुर्ता और मैचिंग पैंट बनवा सकती हैं। इस तरह के सूट पर  आप कन्ट्रास्ट दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रॉक स्टाइल बनारसी कुर्ता

इस तरह के पैटर्न में आप कोई ब्लू शेड वाली पुरानी बनारसी साड़ी को लेकर फ्रॉक स्टाइल बनारसी कुर्ता बनवा सकती हैं। चाहें तो डिफ्रेंट फेब्रिक का दुपट्टा भी साथ में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन प्रिंट बंदगला बनारसी सूट

बस जरुरत है तो आपको परफेक्ट मैच वाली साड़ी लेने की। आप ग्रीन कलर में ऐसे प्रिंट को चुनकर बंदगला बनारसी सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ प्लाजो या लेगिंग पेयर करें। 

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक बनारसी कुर्ता

अगर कुछ अलग डिजाइन की तलाश में हैं तो करिश्मा कपूर का ये लुक आजमा सकती हैं। इसमें उन्होंने डीप नेक कुर्ती के साथ अंदर शर्ट पैटर्न चुना है। आप चाहें तो अंदर शर्ट पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन बनारसी अनारकली कुर्ती

अगर घर में कोई पुरानी गोल्डन साड़ी रखी हुई है तो उसे इस तरह के आप रीयूज कर सकती हैं। क्रॉप टॉप स्टाइल में चोली रखकर नीचे ऐसे फ्लेयर कट में कुर्ती बनवाएं। ये स्टनिंग लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

थ्री फॉर्थ बनारसी कुर्ती

ए-लाइन स्टाइल में आप इस तरह की थ्री फॉर्थ बनारसी कुर्ती घर पर सिल सकती हैं। इसके साथ ब्लैक जींस या लेंगिंग कैरी कर, प्लेन दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: social media

लेने के पड़ेंगे देने! गलती से भी कपड़ों को लेकर ना करें 6 Mistakes

जामदानी से पैठनी तक हर लेडी के पास होनी चाहिए 8 राज्यों की फेमस साड़ी

हैवी Breast को देना है WOW लुक, तो उर्वशी रौतेला के 10 ब्लाउज करें हैक

अक्का की शादी में पहनें बनारसी सिल्क, सिर्फ आप लगेंगी चौदहवीं का चाँद!