सूरत शहर वैसे तो डायमंड के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। आज हम आपको सूरत के कुछ फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं।
सूरत में मौजूद जामपा/ जम्पा बाजार एक फेमस स्ट्रीट मार्केट है। इस मार्केट को लेकर कहते हैं कि जो भी सूरत घूमने आता है वो इस मार्केट से कुछ न कुछ खरीदकर जरूर लेकर जाता है।
इस मार्केट में कोई एक चीज नहीं बल्कि साड़ी, लहंगा, चमड़े का सामान, किचन का सामान, घर सजाने का सामान आदि कई सामान बहुत कम कीमत पर मिलते हैं। थोक सामान खरीदने पर भारी छूट मिलती है।
यह मार्केट सप्ताह में सिर्फ एक दिन यानी शनिवार को लगता है। इस मार्केट में आपको एक से एक स्टाइलिश और अनोखी चीजें मिल जाएंगी। आप शादी सीजन में इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कहा जाता है कि इस बाजार में कॉटन, लिनेन, शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क के अलावा अन्य स्टाइलिश ड्रेस लगभग 300-500 रूपये के बीच में मिल जाते हैं। किचन के सामान भी बहुत कम दाम पर मिलते हैं।
चौटा बाजार या चौटापुल सूरत का लोकप्रिय और पुराना मार्केट है। यहां हर दिन खरीदारों की भीड़ लगी रहती हैं। यहां वेस्टर्न ड्रेस से लेकर चमड़े के बैग, फुटवियर आदि सभी सामान खरीद सकते हैं।
अगर आप सस्ते में आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं तो इस मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें। इसके अलावा बच्चों के लिए कॉपी, किताब या खिलौने भी बहुत कम कीमत पर मिलते हैं।
जामपा, शनिवार और चौटा के अलावा सूरत में कई स्ट्रीट मार्केट हैं जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जनता बाजार, ओल्ड बॉम्बे, सहारा दरवाजा व Textile मार्केट से सस्ती खरीदारी सकते हैं।