Hindi

सूरत के सस्ते स्ट्रीट मार्केट, शादी के सीजन में थेला भरकर करें शॉपिंग

Hindi

सूरत के सस्ते स्ट्रीट मार्केट

सूरत शहर वैसे तो डायमंड के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। आज हम आपको सूरत के कुछ फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जामपा बाजार

सूरत में मौजूद जामपा/ जम्पा बाजार एक फेमस स्ट्रीट मार्केट है। इस मार्केट को लेकर कहते हैं कि जो भी सूरत घूमने आता है वो इस मार्केट से कुछ न कुछ खरीदकर जरूर लेकर जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कम कीमत पर खूब सामान

इस मार्केट में कोई एक चीज नहीं बल्कि साड़ी, लहंगा, चमड़े का सामान, किचन का सामान, घर सजाने का सामान आदि कई सामान बहुत कम कीमत पर मिलते हैं। थोक सामान खरीदने पर भारी छूट मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

शनिवार मार्केट

यह मार्केट सप्ताह में सिर्फ एक दिन यानी शनिवार को लगता है। इस मार्केट में आपको एक से एक स्टाइलिश और अनोखी चीजें मिल जाएंगी। आप शादी सीजन में इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिलता है ऐसा सामान

कहा जाता है कि इस बाजार में कॉटन, लिनेन, शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क के अलावा अन्य स्टाइलिश ड्रेस लगभग 300-500 रूपये के बीच में मिल जाते हैं। किचन के सामान भी बहुत कम दाम पर मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चौटा बाजार

चौटा बाजार या चौटापुल सूरत का लोकप्रिय और पुराना मार्केट है। यहां हर दिन खरीदारों की भीड़ लगी रहती हैं। यहां वेस्टर्न ड्रेस से लेकर चमड़े के बैग, फुटवियर आदि सभी सामान खरीद सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सस्ती होगी शॉपिंग

अगर आप सस्ते में आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं तो इस मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें। इसके अलावा बच्चों के लिए कॉपी, किताब या खिलौने भी बहुत कम कीमत पर मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई स्ट्रीट मार्केट

जामपा, शनिवार और चौटा के अलावा सूरत में कई स्ट्रीट मार्केट हैं जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जनता बाजार, ओल्ड बॉम्बे, सहारा दरवाजा व Textile मार्केट से सस्ती खरीदारी सकते हैं।

Image credits: social media

Zero Cost में 10 डिजाइनर कुर्ते, पुरानी बनारसी साड़ी को करें Reuse

लेने के पड़ेंगे देने! गलती से भी कपड़ों को लेकर ना करें 6 Mistakes

जामदानी से पैठनी तक हर लेडी के पास होनी चाहिए 8 राज्यों की फेमस साड़ी

हैवी Breast को देना है WOW लुक, तो उर्वशी रौतेला के 10 ब्लाउज करें हैक