Hindi

मोहल्ले में आप ही लगेंगी Wow! पार्टी में पहनें 10 हैवी पाकिस्तानी सूट

Hindi

चोली पैटर्न पाकिस्तानी जरी सूट

शादी-पार्टी के लिए या किसी फेस्टिवल के लिए आप इस तरह के चोली पैटर्न पाकिस्तानी सूट चुनें। इसपर होने वाला जरी वर्क बहुत स्टनिंग लुक देता है। मैचिंग ज्वेलरी कैरी करना ना भूलें।

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तानी सूट और प्लाजो

पाकिस्तानी शोज में अक्सर इन सूट और प्लाजो को देखा जाता है। यह पहनने में काफी हल्के और कम्फर्टेबल होते हैं, जिन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। ये आपको ग्लैम लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी कुर्ती और शरारा

शरारा सूट हमेशा लॉन्ग कुर्तियों के साथ ही देखने में अच्छे लगते हैं। यह आपको किसी भी फंक्शन में और लोगों से अलग दिखाएगा। हानिया का कंट्रास्ट दुपट्टा कमाल कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी लॉन सूट

लॉन सूट पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत कमीज सलवार में से एक है। महिलाएं इसे ज्यादातर सर्दियों में कैरी करती हैं, जिसे कॉटन और सिल्क से बनाते हैं, सूट के साथ खूबसूरत दुपट्टा भी होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लेयर स्लीव्स कुर्ती-पैंट

पाकिस्तानी सूट की बड़ी खासियत डिफरेंट लुक्स के साथ-साथ उनके स्लीव्स पैटर्न भी हैं। आप चाहें तो फ्लेयर स्लीव कुर्ती को कैरी कर सकती हैं। ये आपके कुर्ती-पैंट सेट को अलग बनाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल पाकिस्तानी सूट

इस डिजाइनर सूट्स को जरी और रंगीन धागों की मदद से सजाया गया है। आप चाहें तो इस तरह का अनारकली स्टाइल पाकिस्तानी सूट वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट

हानिया आमिर इस सीक्विन हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट में कमाल की लग रही हैं। यह कुर्ती काफी घेरदार है, जिसपर सीक्विन वर्क के कारण पहनने के बाद शानदार लुक आता है।

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार या स्कर्ट के साथ कमीज

सलवार की जगह आजकल स्कर्ट को पाकिस्तान कुर्ती पर महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इनके साथ आप शादियों में सिंपल लुक के साथ तैयार हो सकती हैं। ये काफी हैवी लुक क्रिएट करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक कुर्ती सलवार सेट

फ्रॉक कुर्ती-सलवार किसी भी ईवेंट के लिए परफेक्ट अटायर है। इसकी कुर्ती सबसे ज्यादा अलग और खूबसूरत लगती है, जिसके साथ आप अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट स्लिट पाकिस्तानी सूट

हैवी एंब्रायडरी में सूट लेना हमेशा पैसा वसूल रहता है। आप डिजाइनर पैटर्न में इस तरह का फ्रंट स्लिट पाकिस्तानी सूट चुन सकती हैं। ये पार्टी लुक देने के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram

नहीं मरेगा आपका पौधा! Plants को सर्दी से बचाने के 6 Tips

न्यू ईयर पार्टी पर लगेगी गॉर्जियस जब पहनेंगी 10 डिफरेंट स्टाइल ड्रेस

सर्द हवाएं भी डरेंगी! जब अलमारी में होंगे बनारसी साड़ी के 7 पैंटसूट

सूरत के सस्ते स्ट्रीट मार्केट, शादी के सीजन में थेला भरकर करें शॉपिंग