नहीं मरेगा आपका पौधा! Plants को सर्दी से बचाने के 6 Tips
Other Lifestyle Dec 18 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मल्चिंग करें
सर्दी से पौधों को बचाने के लिए मल्चिंग महत्वपूर्ण है। ऑर्गेनिक मल्च ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए घास, लकड़ी की छीलन या न्यूजपेपर का इस्तेमाल करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
घर के अंदर रखें पौधे
सर्दी के मौसम में कोहरा और ओस दोनों पड़ती है। ऐसे में आप पौधों को घर के अंदर लाकर रख सकते हैं ताकि उन्हें कमरे का तापमान मिल सके। साथ ही धूप के लिए खिड़की के पास ही इन्हें रखें।
Image credits: social media
Hindi
फैब्रिक प्लांट कवर का उपयोग
गार्डन में लगे पौधों को घर के अंदर नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में उनको सर्दी से बचाने के लिए उन्हें पॉलीथीन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स से ढक सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पौधों की प्रूनिंग
पौधों प्रूनिंग करते रहना चाहिए। सर्दी में अक्सर पत्तियां मुरझा जाती है और सड़ने भी लगती हैं। पौधों की सूखी और खराब टहनियों को कैंची की मदद से काटते रहना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
ज्यादा पानी ना दें
सर्दी के मौसम में पौधों को कम पानी देना सही रहता है क्योंकि ज्यादा पानी से पौधे मर सकते हैं। हमेशा मिट्टी की परत चेक करने के बाद ही पौधे को पानी देना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
खाद का रखें ध्यान
विंटर सीजन में पौधों की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है और ऐसे में अधिक खाद देने से पत्तियां खराब हो सकती हैं और पौधा मर भी सकता है। इसलिए खाद देते वक्त ये बात ध्यान रखें।