Hindi

नहीं मरेगा आपका पौधा! Plants को सर्दी से बचाने के 6 Tips

Hindi

मल्चिंग करें

सर्दी से पौधों को बचाने के लिए मल्चिंग महत्वपूर्ण है। ऑर्गेनिक मल्च ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए घास, लकड़ी की छीलन या न्यूजपेपर का इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर के अंदर रखें पौधे

सर्दी के मौसम में कोहरा और ओस दोनों पड़ती है। ऐसे में आप पौधों को घर के अंदर लाकर रख सकते हैं ताकि उन्हें कमरे का तापमान मिल सके। साथ ही धूप के लिए खिड़की के पास ही इन्हें रखें।

Image credits: social media
Hindi

फैब्रिक प्लांट कवर का उपयोग

गार्डन में लगे पौधों को घर के अंदर नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में उनको सर्दी से बचाने के लिए उन्हें पॉलीथीन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स से ढक सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पौधों की प्रूनिंग

पौधों प्रूनिंग करते रहना चाहिए। सर्दी में अक्सर पत्तियां मुरझा जाती है और सड़ने भी लगती हैं। पौधों की सूखी और खराब टहनियों को कैंची की मदद से काटते रहना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

ज्यादा पानी ना दें

सर्दी के मौसम में पौधों को कम पानी देना सही रहता है क्योंकि ज्यादा पानी से पौधे मर सकते हैं। हमेशा मिट्टी की परत चेक करने के बाद ही पौधे को पानी देना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

खाद का रखें ध्यान

विंटर सीजन में पौधों की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है और ऐसे में अधिक खाद देने से पत्तियां खराब हो सकती हैं और पौधा मर भी सकता है। इसलिए खाद देते वक्त ये बात ध्यान रखें।

Image credits: social media

न्यू ईयर पार्टी पर लगेगी गॉर्जियस जब पहनेंगी 10 डिफरेंट स्टाइल ड्रेस

सर्द हवाएं भी डरेंगी! जब अलमारी में होंगे बनारसी साड़ी के 7 पैंटसूट

सूरत के सस्ते स्ट्रीट मार्केट, शादी के सीजन में थेला भरकर करें शॉपिंग

Zero Cost में 10 डिजाइनर कुर्ते, पुरानी बनारसी साड़ी को करें Reuse