Hindi

60 की उम्र में भी Wow लगती हैं दाऊद इब्राहिम की ये एक्स गर्लफ्रेंड

Hindi

'तेरी गंगा मैली' देख फिदा हुआ दाऊद

मंदाकिनी पर दाऊद उस वक्त फिदा हो गया था जब उसकी फिल्म 'तेरी गंगा मैली' देखी थी। फिल्म हिट होने के बाद से हर तरफ अदाकारा के खूबसूरती के चर्चे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

दाऊद के साथ जुड़ गया नाम

दाऊद इब्राहिम का जब भी नाम लिया जाता है तो मंदाकिनी के चर्चे जरूर होते हैं।  दोनों के इश्क के चर्चे 1995 में शुरू हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

मंदाकिनी की तस्वीर दाऊद के साथ हुई थी वायरल

दुबई के एक स्टेडियम में मंदाकिनी और दाऊद की तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद खबर आग की तरह फैल गया कि अदाकारा का अफेयर दाऊद के साथ चल रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मंदाकिनी का अंडरवर्ल्ड कनेक्श

तब मंदाकिनी पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के भी आरोप लगे थे। जिसके बाद उन्हें फिल्म मिलना बंद हो गया था और मंदाकिनी का करियर बहुत जल्द ही डूब गया।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉन के साथ रिश्ते को नहीं स्वीकारा

हालांकि मंदाकिनी ने कभी भी दाऊद के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। हमेशा उन्होंने दोस्ती का नाम दिया। 

Image credits: Instagram
Hindi

60 साल में भी हैं खूबसूरत

फिल्मों से दूर मंदाकिनी तिब्बतन हर्बल सेंटर और योगा सिखाती हैं। 60 साल की उम्र में भी काफी खूबसूरत हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मंदाकिनी के दो बच्चे

पति रिनपोचे के साथ वो बिजनेस संभाल रही हैं। मंदाकिनी के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रब्बील और बेटी का नाम राब्जे है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लैमर इंडस्ट्री में कमबैक

मंदाकिनी फिर से पर्दे म्यूजिक वीडियो के साथ साल 2022 में कम बैक कीं। कहां जा रहा है कि वो वेब सीरीज के लिए भी मेकर्स के टच में हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

अभी भी स्टाइलिश हैं मंदाकिनी

अपनी आंखों से लोगों को दीवाना बनाने वाली मंदाकिनी इस उम्र में भी काफी स्टाइलिश हैं। पिंक ग्रीन शरारा सेट में वो काफी एलिगेंट लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जो भी देखें हो जाएं दीवाना

मंदाकिनी का यह लुक्स किसी का भी दिल चुराने वाला है। ब्लू सूट के साथ उन्होंने ऑरेंज दुपट्टा को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram

सजल अली की 10 सलवार-सूट डिजाइन, साल 2024 में भी रहेगी सुपरहिट

वीजा फ्री इंडोनेशिया में नए साल का मनाएं जश्न,इन 8 जगहों पर फरमाएं गौर

वेट लॉस के बाद गर्ल्स New Year Party में ट्राई करें भूमि के ये 8 लुक्स

मोहल्ले में आप ही लगेंगी Wow! पार्टी में पहनें 10 हैवी पाकिस्तानी सूट