Hindi

36-26-36 का लगेगा सेसी फिगर, चुनें चौधरी मैडम जैसे 10 Blouse Designs

Hindi

नेट वर्क वाला ब्लाउज

प्लेन ब्लाउज के साथ अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह से नेट फैब्रिक की मदद लेकर स्लीव पर लगवाकर ऐसे फ्रिल बनवा सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज के ट्यूब लुक भी मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी-नेक सीक्विन ब्लाउज

वी-नेक डिजाइन में हमेशा फिगर उभर पर आता है। लेकिन अगर आप प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो ऐसा हैवी सीक्विन वर्क वाला फैब्रिक लेकर ब्लाउज डिजाइन कराएं। 

Image credits: instagram
Hindi

कमलकारी ब्लैक ब्लाउज

ब्लैक कलर का यह स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही क्लासी है। इस न्यू ब्लाउज डिजाइन को पहनने पर फिटिंग बहुत ही बढ़िया मिलेगी, ऊपर से ब्लैक कलर लगभग सभी साड़ी या ऑउटफिट पर जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

कोरसेट ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का खूबसूरत कोरसेट ब्लाउज बनवाकर आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। ऐसा डिजाइन आप अपनी नई सिफॉन साड़ी के साथ आजमा करती हैं। गले में चोकर पहनना ना भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

हैवी डिजाइन वाला ब्लाउज लेना चाहती हैं, तो इस पैटर्न को ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज को हाई क्वालिटी मटेरियल और फैब्रिक से तैयार किया गया है। आप चाहें तो एंब्रायडरी भी करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज

इस साड़ी पर प्रियंका ने डीप वी-नेक प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। यह ब्लाउज डिजाइन काफी सिंपल है, लेकिन आप चाहें तो ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला ब्लाउज डिजाइन

आप किसी साड़ी या लहंगे के लिए बंदगला ब्लाउज तलाश रही हैं, तो इसे वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं। इसमें कोहनी से ऊपर तक की स्लीव पर ऐसा फ्रिल लगवाएं। बैक में लटकन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

इस खूबसूरत ब्लाउज को प्रियंका ने लहंगे के साथ पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप साटन का प्लेन फैब्रिक लेकर और उसमें पर्ल डिजाइन वाली लेस लगवाकर बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स फ्लोरल ब्लाउज

आप भी यह ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं, लेकिन अगर आप फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो इसके साथ प्लेन ब्लाउज कैरी करें। इससे आपका लुक ज्यादा अच्छा लगेगा।

Image credits: instagram

भगवान राम के सबसे लोकप्रिय 7 मंदिर, एकबार बच्चों को जरूर घुमाएं

30s में चढ़ेगा 20s का नूर, पहनें Richa Chadha जैसे 10 ट्रेडिशनल ड्रेस

60 की उम्र में भी Wow लगती हैं दाऊद इब्राहिम की ये एक्स गर्लफ्रेंड

सजल अली की 10 सलवार-सूट डिजाइन, साल 2024 में भी रहेगी सुपरहिट