Hindi

दुल्हन को इन 6 मार्केट में मिलेंगे सस्ते लहंगे, 3K से शुरू है कीमत!

Hindi

चांदनी चौक

चांदनी चौक मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। इसलिए भारत के कई राज्यों से लोग खास यहां पर शादी की शॉपिंग करने आते हैं। सस्ता लहंगा खरीदने के लिए इस मार्केट को एक्सप्लोर करें।

Image credits: social media
Hindi

राजौरी गार्डन

अगर आपको डिजाइनर लहंगा खरीदना है, तो आप राजौरी गार्डन के पास स्थित मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको हर कीमत पर लहंगे की कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

करोल बाग मार्केट

यह मार्केट शादी के लहंगों और शेरवानी के लिए जाना जाता है। एंटर होते ही दोनों तरफ कई सारे स्‍टॉल लगे दिख जाएंगे। यहां कपल हल्‍दी, मेहंदी, रिसेप्‍शन और शादी के कपड़े खरीदने आते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मदनगीर मार्केट

यह मार्केट साउथ दिल्ली के पास स्थित है। आप अपनी शादी के लिए कोई डिजाइनर लहंगा खरीदना चाह रही हैं, तो यहां आपको लेटेस्ट लहंगे की वैरायटी मिलेगी। हालांकि थोड़ी बर्गनिंग करनी पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

सीलमपुर मार्केट

सीलमपुर का मार्केट नॉर्थ दिल्ली में फेमस है। अगर आपको सस्ता और अच्छा लहंगा खरीदना है, तो आपके लिए सीलमपुर का मार्केट बेस्ट ऑप्शन है। यहां हर वैरायटी के लहंगे आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सेंट्रल मार्केट

दिल्ली का सेंट्रल मार्केट यानी लाजपत नगर, यहां आप थोक की कीमत पर लहंगे की खरीदारी कर सकते हैं। सेंट्रल मार्केट में आप भारी से हल्के लहंगे ले सकती हैं। कुछ बॉलीवुड कॉपी भी बेचते है।

Image credits: instagram

मासिक धर्म में पूजा की मनाही, तो ऐसे लगाएं अपने लड्डू गोपाल को भोग

टीन गर्ल्स की चॉइस लगेगी A-क्लास, सिलवाएं Isha Malviya जैसे 10 सूट

छोरी लागेगी घनी कमाल, जब कल्यानी प्रियदर्शनी सी 10 साड़ी पहनेगी

36-26-36 का लगेगा सेसी फिगर, चुनें चौधरी मैडम जैसे 10 Blouse Designs