पीरियड्स में भगवान को छूने की मनाही होती है। ऐसे में बाल गोपाल के भोग लगाने के लेकर महिलाएं चिंता में रहती हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे अपने लड्डू गोपाल को भोग लगा सकती हैं।
सुबह में स्नान करने के बाद मंदिर से थोड़ी दूर पर पूजा से अलग एक दूसरा आसन बिछाकर बैठ जाएं। फिर एक बड़ी सी थाली लें। इसके साथ गीली मिट्टी वहां रखें।
फिर कृष्ण मंत्रों का जाप करते हुए मिट्टी का बाल गोपाल बनाएं और घर में रखें लड्डू गोपाल का स्वरूप मानें। इसके बाद मिट्टी से बने बाल गोपाल की पूजा करें।
मिट्टी से बने बाल गोपाल की कच्चे दूध से स्नान कराएं। फूल चंदन लगाएं। आरती उतारें। फिर उन्हें भोख लगाएं। फल, माखन-मिश्री आपको जो बनता है उससे उन्हें भोग लगाएं।
थोड़ी देर बाद फल निकालकर प्रतिमा, फूल और माखन को दूध में घोल दें। फिर इसे तुलसी के पौधे में डाल दें। फिर तुलसी को प्रणाम करें।
जब तक पीरियड्स है इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।इससे शुद्धता बरकरार रखते हुए आप अपने लड्डू गोपाल को खुशी से भोग लगा पाएंगी।