मासिक धर्म में पूजा की मनाही, तो ऐसे लगाएं अपने लड्डू गोपाल को भोग
Other Lifestyle Dec 19 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
पीरियड्स में भगवान को छूने की मनाही
पीरियड्स में भगवान को छूने की मनाही होती है। ऐसे में बाल गोपाल के भोग लगाने के लेकर महिलाएं चिंता में रहती हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे अपने लड्डू गोपाल को भोग लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्नान करने के बाद करे ये काम
सुबह में स्नान करने के बाद मंदिर से थोड़ी दूर पर पूजा से अलग एक दूसरा आसन बिछाकर बैठ जाएं। फिर एक बड़ी सी थाली लें। इसके साथ गीली मिट्टी वहां रखें।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी का बनाएं बालगोपाल
फिर कृष्ण मंत्रों का जाप करते हुए मिट्टी का बाल गोपाल बनाएं और घर में रखें लड्डू गोपाल का स्वरूप मानें। इसके बाद मिट्टी से बने बाल गोपाल की पूजा करें।
Image credits: social media
Hindi
कच्चे दूध से स्नान कराएं
मिट्टी से बने बाल गोपाल की कच्चे दूध से स्नान कराएं। फूल चंदन लगाएं। आरती उतारें। फिर उन्हें भोख लगाएं। फल, माखन-मिश्री आपको जो बनता है उससे उन्हें भोग लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
तुलसी में डालें दूध में घुले प्रतिमा को
थोड़ी देर बाद फल निकालकर प्रतिमा, फूल और माखन को दूध में घोल दें। फिर इसे तुलसी के पौधे में डाल दें। फिर तुलसी को प्रणाम करें।
Image credits: social media
Hindi
अगले दिन भी करें यही काम
जब तक पीरियड्स है इस प्रक्रिया को दोहराते रहें।इससे शुद्धता बरकरार रखते हुए आप अपने लड्डू गोपाल को खुशी से भोग लगा पाएंगी।