Hindi

HD मेकअप या एयरब्रश? ब्राइडल मेकअप के लिए कौनसा सबसे बेस्ट

Hindi

एचडी मेकअप और एयरब्रश मेकअप

मार्केट में एचडी मेकअप और एयरब्रश मेकअप ने ब्यूटी इंडस्ट्री में एक अलग ही तूफान लाया है। जानें दोनों में क्या अंतर है और कौन-सा बेहतर है?

Image credits: pexels
Hindi

HD मेकअप क्या है ?

एचडी या हाई डेफिनेशन मेकअप हमारे चेहरे के फ्लॉज को छुपाने का काम करता है। मैनुअल ब्लेंडिंग के पारंपरिक तरीके से किया गया एचडी मेकअप है। यह नेचुरल, नॉन-केकी और फ्लॉलेस लुक देता है।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

एचडी मेकअप के प्रोडक्ट्स हाई-एंड होते हैं और लाइट-डिफ्यूजिंग कोटिंग्स से कोटेड होते हैं। इसी कारण आपको स्मूथ, ट्रांसपेरेंट और फ्लॉलेस और ब्लेमिश-फ्री लुक मिलता है। 

Image credits: pexels
Hindi

कैसे होता है एचडी मेकअप?

इसे मेकअप ब्रश और स्पंज के साथ किया जाता है। इसमें हाई-एंड प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स थोड़े से महंगे होते हैं। एचडी मेकअप प्रोडक्ट्स टेक्सचर में हल्के होते हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

एयरब्रश मेकअप क्या है?

एयरब्रश मेकअप एक हल्का मेकअप है जिसे एयरगन के साथ लगाया जाता है। इसे अच्छी तरह से लगाया जाए तो यह नेचुरल फिनिश देता है। सही तरीके से लगाने के लिए इस पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है।

Image credits: pexels
Hindi

प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

एयरब्रश मेकअप में सिलिकॉन होता है जो छिद्रों और महीन रेखाओं को भरता है। प्रोडक्ट्स नेचर में ज्यादातर हाइपोएलर्जेनिक होते हैं, यानि सेंसिटिव स्किन टाइप्स के लिए बहुत अच्छे हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कैसे होता है एयरब्रश मेकअप?

मेकअप यहां एयरगन से किया जाता है। एयरब्रश को चेहरे पर धीरे-धीरे स्प्रे किया जाता है जिससे यह पारंपरिक मेकअप की तुलना में हल्का दिखाई देता है। इसके लिए प्रोफेनशल होना बहुत जरूरी है।

Image Credits: pexels