Hindi

New year पार्टी में लगेंगी हसीन, जब पहनेगी दिशा पाटनी की Cutout Dress

Hindi

ग्लव्स के साथ पहने बॉडीकॉन ड्रेस

दिशा पाटनी के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप व्हाइट कलर की बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस के साथ इस तरीके के ग्लव्स पहन कर एक डिफरेंट और क्लासी लुक पा का सकती हैं।

Credits: Instagram
Hindi

ब्लैक मिडी ड्रेस करें ट्राई

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप स्टनिंग और सबसे डिफरेंट लगना चाहती हैं, तो इस तरह के गुलाबी रंग की कट आउट फ्लेयर वाली ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक टॉप के साथ पहने हाई थाई स्लिट स्कर्ट

दिशा के इस लुक को कॉपी करने के लिए आप पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक ट्रांसपेरेंट टॉप ब्लैक हाई थाई स्लिट स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं और इसके साथ गले में हैवी नेकलेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ड्रेस में लगेंगी अप्सरा

दिशा पाटनी की तरह आप इस तरह की फ्रंट कट आउट बॉडीकॉन हाई थाई स्लिट सिल्वर कलर की ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी में पहनकर धांसू लुक पा सकती हैं। इसके साथ सिल्वर सैंडल ही पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक फ्लेयर ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप स्टनिंग और सबसे डिफरेंट लगना चाहती हैं, तो इस तरह के गुलाबी रंग की कट आउट फ्लेयर वाली ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं।

Credits: Instagram
Hindi

बैक कट आउट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप हाई हील्स बूट्स के साथ सुपर हॉट ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके की ब्लैक शॉट फ्रंट एंड बैक कट आउट ड्रेस कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी ड्रेस

दिशा के इस लुक को कॉपी करने के लिए आप गोल्डन शिमरी मटेरियल में शॉर्ट ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं। इस पर पतली सी पाइपिंग बॉर्डर लगवाएं और मिनिमल मेकअप करते हुए स्टाइलिश लुक पाएं।

Credits: Instagram'
Hindi

क्यूट लुक के लिए ट्राई करें दिशा का ये लुक

न्यू ईयर पार्टी में अगर आप कोजी और क्यूट स्टाइल चाहती हैं, तो इस तरीके का ट्यूब टॉप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ चेक्स में शॉर्ट स्कर्ट और ऊपर से एक शॉर्ट फैदर वाली जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिंसेस ड्रेस

अगर आप किसी रॉयल थीम पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की रेड कलर की बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर खूबसूरत सा रेड थ्रेड वर्क किया हुआ है। 

Image credits: Instagram

बेहद बोल्ड है संजीदा शेख के 10 ब्लाउज डिजाइन,क्या आप कर सकती हैं COPY?

मुंह दिखाई में नई देवरानी को दें 8 सूट, जेठानी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

HD मेकअप या एयरब्रश? ब्राइडल मेकअप के लिए कौनसा सबसे बेस्ट

छोटे Breast में पहनें डिजाइनर ब्लाउज, टीसीरीज की मालकिन से लें Tips