Hindi

अनारकली सूट के 9 नए डिजाइंस, हैवी Breast पर लगेंगे So Beautiful!

Hindi

फ्लोर लेंथ अनारकली सूट डिजाइन

ग्लास नेक लाइन डिजाइन हमेशा चलन में रहता है। वहीं लंबी दिखने और हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए आप सूट की लेंथ को फ्लोर टच रखें। ऐसे सूट आपको लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट अनारकली सूट डिजाइन

आप चाहे तो प्लेन सूट में भी लेस लगवा सकती हैं। इस तरह के सूट हर ओकेजन के लिए कमाल का लगते हैं। आपको भी मार्केट में लगभग 700 से लेकर 1000 रुपये में ये सूट आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार अनारकली सूट

कलीदार अनारकली काफी रॉयल लुक देने में मदद करती है। इस कलीदार सूट की तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगा। ये हर बॉडी टाइप पर कमाल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन सूट डिजाइन

आजकल इस तरह के कलर और डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसे मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। आप प्लेन फैब्रिक खरीद कर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा डिजाइन सूट

अंगरखा डिजाइन देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। साथ ही ये हैवी ब्रेस्ट को सुडैल दिखाते हैं। इस खूबसूरत सूट जैसा मिलता-जुलता पैटर्न 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कट वर्क डिजाइन सूट

मल्टी-कलर कढ़ाई वाले सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। कट वर्क फैशन एक बार फिर चलन में नजर आ रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सूट

फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसे प्लाजो के साथ वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क चोली पैटर्न अनारकली

जरी वर्क चोली पैटर्न अनारकली को लगभग हम सभी पहनना पसंद करते हैं। ऐसे सूट पार्टी वियर होते हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

New year पार्टी में लगेंगी हसीन, जब पहनेंगी दिशा पाटनी की Cutout Dress

बेहद बोल्ड है संजीदा शेख के 10 ब्लाउज डिजाइन,क्या आप कर सकती हैं COPY?

मुंह दिखाई में नई देवरानी को दें 8 सूट, जेठानी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

HD मेकअप या एयरब्रश? ब्राइडल मेकअप के लिए कौनसा सबसे बेस्ट