New Year Eve करना है सेलिब्रेट, तो दिल्ली के इन 6 जगहों का करें रुख
Other Lifestyle Dec 20 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
कनॉट प्लेस
सीपी कई रेस्तरां, बार और क्लबों वाला एक सेंट्रल प्लेस है जहां पर आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कई क्लब खास कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हौज़ खास विलेज
हौज खास विलेज अपने खूबसूरत नाइटलाइफ के लिए फेमस है। यहां पर कई ट्रेंडी बार और रेस्तरां है जहां पर नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
एयरोसिटी
दिल्ली हवाई अड्डे के पास के इस होटल, लाउंज और क्लब है जहां पर नए साल की शाम को सेलिब्रेट करने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन बुकिंग पहले से करानी होती है।
Image credits: pexels
Hindi
इंडिया गेट
नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए लोग इंडिया गेट के आसपास भी इकट्ठा होते हैं। यह क्षेत्र अक्सर जगमगाता रहता है। यहां पर भी खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
लुटियंस दिल्ली
अगर आप महंगी पार्टी का शौक रखते हैं तो लुटियंस एरिया में कई महंगे होटल और प्राइवेट क्लब है जो नए साल की पूर्व संध्या पार्टियों का आयोजन करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
गुड़गांव
यदि आप दिल्ली के आसपास के इलाकों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो गुड़गांव की तरफ रुख कर सकते हैं। यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जहां पर पार्टी और मस्ती आप कर सकते हैं।