Hindi

New Year Eve करना है सेलिब्रेट, तो दिल्ली के इन 6 जगहों का करें रुख

Hindi

कनॉट प्लेस

सीपी कई रेस्तरां, बार और क्लबों वाला एक सेंट्रल प्लेस है जहां पर आप नए साल का जश्न मना सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कई क्लब खास कार्यक्रम का भी आयोजन करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हौज़ खास विलेज

हौज खास विलेज अपने खूबसूरत नाइटलाइफ के लिए फेमस है। यहां पर कई ट्रेंडी बार और रेस्तरां है जहां पर नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

एयरोसिटी

दिल्ली हवाई अड्डे के पास के इस होटल, लाउंज और क्लब है जहां पर नए साल की शाम को सेलिब्रेट करने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन बुकिंग पहले से करानी होती है।

Image credits: pexels
Hindi

इंडिया गेट

नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए लोग इंडिया गेट के आसपास भी इकट्ठा होते हैं। यह क्षेत्र अक्सर जगमगाता रहता है। यहां पर भी खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

लुटियंस दिल्ली

अगर आप महंगी पार्टी का शौक रखते हैं तो लुटियंस एरिया में कई महंगे होटल और प्राइवेट क्लब है जो नए साल की पूर्व संध्या पार्टियों का आयोजन करते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

गुड़गांव

यदि आप दिल्ली के आसपास के इलाकों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो गुड़गांव की तरफ रुख कर सकते हैं। यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जहां पर पार्टी और मस्ती आप कर सकते हैं।

Image credits: pexels

रूप लगेगा लाजवाब! चौड़े कंधों के लिए एवरग्रीन 7 Blouse Designs

OMG वाली चाहिए तारीफ, तो प्राची देसाई के 10 एथनिक ड्रेस करें हैक

अनारकली सूट के 9 नए डिजाइंस, हैवी Breast पर लगेंगे So Beautiful!

New year पार्टी में लगेंगी हसीन, जब पहनेंगी दिशा पाटनी की Cutout Dress