तमन्ना भाटिया पिंक कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है। स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी की सुंदरता पर चार-चांद लगा रहा है।
बोल्ड लुक पाने के लिए आप तमन्ना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साइड कट ब्लू ड्रेस का नेक काफी डिप रखा गया है। आप इस ड्रेस के नीचे मैचिंग ट्यूब क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
सीक्वेंस ग्रीन कलर नी लेथ ड्रेस तमन्ना पर बहुत अच्छा लगा रहा है। इस तरह का ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए आप रिक्रिएट कर सकती हैं। ऊपर से लॉन्ग जैकेट और बूट को जोड़ना मत भूलिएगा।
तमन्ना ने रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी को फ्यूजन लुक दिया है। साइट थाई कट ड्रेस को रखा गया है। ब्लाउज का डिजाइन ब्रालेट है।
बैक ओपन बॉडी हैगिंग ड्रेस में तमन्ना बेहद बोल्ड लुक दे रही है। इस तरह का ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।
साड़ी में अगर बोल्ड लुक देना है तो फिर नेक को वाइल्ड रखें। स्लीव्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करें। जैसे तमन्ना के इस ब्लाउज को देखकर कुछ रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक कलर के सीक्वेंस साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में तमन्ना कयामत लग रही हैं। आप भी इसतरह के लुक को अपना बड़ी आसानी से बना सकती हैं।
सिंपल प्रिटेंड साड़ी को कैसे बोल्ड लुक दे सकते हैं वो तमन्ना से सीख सकते हैं। ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने गले में टाइटनुमा पैटर्न को जोड़ा है।
सीक्वेंस साड़ी में तमन्ना भाटिया बहुत ही हसीन लग रही हैं। आप भी अदाकारा के लुक्स को देखकर कुछ अलग रिक्रिएट कर सकती हैं।