Hindi

21 की उम्र में दिखना है बोल्ड,तो तमन्ना भाटिया के 10 ड्रेस से लें IDEA

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद साड़ी

तमन्ना भाटिया पिंक कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही है। स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी की सुंदरता पर चार-चांद लगा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

साइड कट ड्रेस विद डिप नेक

बोल्ड लुक पाने के लिए आप तमन्ना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साइड कट ब्लू ड्रेस का नेक काफी डिप रखा गया है। आप इस ड्रेस के नीचे मैचिंग ट्यूब क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर नी-लेथ ड्रेस

सीक्वेंस ग्रीन कलर नी लेथ ड्रेस तमन्ना पर बहुत अच्छा लगा रहा है। इस तरह का ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए आप रिक्रिएट कर सकती हैं। ऊपर से लॉन्ग जैकेट और बूट को जोड़ना मत भूलिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस थाई स्लिट कट साड़ी

तमन्ना ने रेड कलर की सीक्वेंस साड़ी को फ्यूजन लुक दिया है। साइट थाई कट ड्रेस को रखा गया है। ब्लाउज का डिजाइन ब्रालेट है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक ओपन बॉडी हैंगिग ड्रेस

बैक ओपन बॉडी हैगिंग ड्रेस में तमन्ना बेहद बोल्ड लुक दे रही है। इस तरह का ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद शिमरी साड़ी

साड़ी में अगर बोल्ड लुक देना है तो फिर नेक को वाइल्ड रखें। स्लीव्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करें। जैसे तमन्ना के इस ब्लाउज को देखकर कुछ रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

ब्लैक कलर के सीक्वेंस साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में तमन्ना कयामत लग रही हैं। आप भी इसतरह के लुक को अपना बड़ी आसानी से बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल साड़ी में तमन्ना का यूनिक आइडिया

सिंपल प्रिटेंड साड़ी को कैसे बोल्ड लुक दे सकते हैं वो तमन्ना से सीख सकते हैं। ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज के साथ उन्होंने गले में टाइटनुमा पैटर्न को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी का कमाल

सीक्वेंस साड़ी में तमन्ना भाटिया बहुत ही हसीन लग रही हैं। आप भी अदाकारा के लुक्स को देखकर कुछ अलग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

नए डिजाइन नया स्टाइल! ब्राइडल हल्दी के लिए 8 लहंगे रहेंगे सुपर Hit

New Year Eve करना है सेलिब्रेट, तो दिल्ली के इन 6 जगहों का करें रुख

रूप लगेगा लाजवाब! चौड़े कंधों के लिए एवरग्रीन 7 Blouse Designs

OMG वाली चाहिए तारीफ, तो प्राची देसाई के 10 एथनिक ड्रेस करें हैक