Hindi

जाती सर्दी में चुनें Naagin के 10 पार्टी वियर सूट, नागमणि सी चमकेंगी!

Hindi

पैंट कुर्ता सेट

अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस पैंट सेट कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं। इसमें सुरभि ज्योति की तरह ऐसे हैवी वर्क वाले सूट भी मिल जाएंगे। जो कि कमाल दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

आजकल लड़कियां ज्यादातर अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। इसमें आपको सुरभि की तरह कई अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। कोई चिकनकारी वर्क तो कोई गोटा पट्टी वर्क पसंद करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन स्टाइल सूट

इस तरीके के सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इनकी खास बात ये होती है कि A-लाइन स्टाइल सूट दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट

आप हैवी सीक्वेंस वर्क में कॉटन फैब्रिक के फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट खरीद सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन ऑप्शन और कलर मिल जाएंगे। जिन्हें वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो कुर्ती सेट

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें हमेशा स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। आप भी अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इस तरीके के प्लाजो सेट को भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लखनवी शॉर्ट कुर्ता सूट

प्लाजो सूट सेट डिजाइन में आप इस तरह की शॉर्ट कुर्ती और सेट चुन सकती हैं। ये दिखने में जितना स्टाइलिश होता है पहनने के बाद उतना ही कम्फर्टेबल लगता है। आप भी इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सेट

पार्टी वियर लुक हो या फिर फेस्टिवल सीजन आप आंख बंद करके शरारा सेट ले सकती हैं। इस तरीके के सूट के साथ आप मैचिंग ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क लखनवी सूट

आप चाहे तो लाइट वर्क वाले सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के थ्रेड वर्क वाले लखनवी सूट काफी कूल लगते हैं। इसपर आप मैटलिक ज्वेलरी पहनकर कूल लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क लॉन्ग अनारकली सूट

यलो और वाइट कलर के डबल शेड में आप सुरभि ज्योति की तरह ऐसा जरी वर्क लॉन्ग अनारकली सूट भी ले सकती हैं। जो कि काफी ट्रेडिशनल लुक देता है। 

Image credits: instagram

Dussehra 2023 में रीक्रिएट करें 8 साड़ियां, कीमत 1000 रुपये से कम!

Navratri day-8: महागौरी की पूजा के लिए 8 हीरोइन के लुक्स से लें IDEA

सीरिया से अफ़ग़ानिस्तान तक देखें ये 7 संघर्षपूर्ण देश

Beauty Alert : जवान दिखना है तो मेकअप करते समय ये टिप्स करें फॉलो