Beauty Alert : जवान दिखना है तो मेकअप करते समय ये टिप्स करें फॉलो
Other Lifestyle Oct 21 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:freepik
Hindi
स्किन में बनाए रखें नमी
स्किन को तरोताज़ा करने के लिए खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है। एंटी-एजिंग मेकअप के लिए कि स्किन हाइड्रेट रखें। इसके लिए हयालूरोनिक एसिड वाले सीरम फिर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
Image credits: Getty
Hindi
फाउंडेशन चूज करते समय रहें अलर्ट
स्किन की ब्राइटनेस बनाए रखने के लिए ड्यूई फिनिश वाला टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मैक्सिमम कवरेज वाले फाउंडेशन से बचना चाहिए ।
Image credits: Instagram
Hindi
आंखों के लिए रखें सावधानी
लिक्विड कंसीलर लगाने से आंखों को बेहतर लुक मिलता है। ब्लू कलर के डिफरेंस को खत्म करने के लिए पीच टोन कंसीलर चुना जा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
क्रीम हाइलाइटर
त्वचा ग्लो करे, इसके लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गालों और आइब्रो पर हाइलाइटर लगाने से चेहरा की खूबसूरत उभरकर सामने आएगी ।
Image credits: Getty
Hindi
आइब्रो जेल
डार्क आईब्रो किसी भी शख्स को जवां दिखाती हैं। इसके लिए ब्लैक पैंसिल के साथ जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
यंग स्किन दिखाने करें ये उपाय
हेल्दी गालों के लिए लिक्विड प्रोडक्ट और क्रीम का ऑप्शन चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि चीक्स के टॉप पर ब्लश लगाएं। इससे गाल गोल मटोल दिखाई देंगे। इससे आपकी स्किन यंग दिखाई देगी ।
Image credits: instagram
Hindi
लिप्स कलर टोन
लिप्स पूरे चेहरे के लुक को बदल सकते हैं। इसके साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। हालांकि नेचुरल लिप्स के हिसाब से कलर टोन का इस्तेमाल करें।