स्किन को तरोताज़ा करने के लिए खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है। एंटी-एजिंग मेकअप के लिए कि स्किन हाइड्रेट रखें। इसके लिए हयालूरोनिक एसिड वाले सीरम फिर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
स्किन की ब्राइटनेस बनाए रखने के लिए ड्यूई फिनिश वाला टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मैक्सिमम कवरेज वाले फाउंडेशन से बचना चाहिए ।
लिक्विड कंसीलर लगाने से आंखों को बेहतर लुक मिलता है। ब्लू कलर के डिफरेंस को खत्म करने के लिए पीच टोन कंसीलर चुना जा सकता है।
त्वचा ग्लो करे, इसके लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गालों और आइब्रो पर हाइलाइटर लगाने से चेहरा की खूबसूरत उभरकर सामने आएगी ।
डार्क आईब्रो किसी भी शख्स को जवां दिखाती हैं। इसके लिए ब्लैक पैंसिल के साथ जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेल्दी गालों के लिए लिक्विड प्रोडक्ट और क्रीम का ऑप्शन चुन सकते हैं। ध्यान रहे कि चीक्स के टॉप पर ब्लश लगाएं। इससे गाल गोल मटोल दिखाई देंगे। इससे आपकी स्किन यंग दिखाई देगी ।
लिप्स पूरे चेहरे के लुक को बदल सकते हैं। इसके साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। हालांकि नेचुरल लिप्स के हिसाब से कलर टोन का इस्तेमाल करें।