बन के लिए आप हेयर एसेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बन और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है। ऐसा पिंन आप पर काफी खूबसूरत लगेगा।
अगर आप इस करवा चौथ बन बना रही हैं तो इस बार फ्लावर एक्सेसरीज या फिर बैंड की जगह इस तरह की पासा ज्वेलरी हेयर में स्टाइल करें। पासा के की डिजाइन से आप स्टाइल बना सकती हैं।
अगर आपका चेहरा लंबा है तो यह हेयर स्टाइल आपके ऊपर और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। मिड में प्लेट्स के साथ आप एक बन बना ले और बाकी के बाल लूज कर्ल करके छोड़ दें।
आप इस तरह की हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। यह साड़ी व लहंगा के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगी। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
इस बार आप चाहे तो गोल्डन वर्क वाली हेयर एक्सेसरीज स्टाइल कर सकती हैं। ये सबसे ज्यादा अच्छी लॉन्ग ब्रेड या फिर ओपन हेयर में लगते हैं। ये इंडियन लुक में खूबसूरत लगेगी।
आप अपने बालों को स्टार्स एंड पर्ल पिंन से और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। इस हेयर एसेसरीज के इस्तेमाल से और ज्यादा खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है।
करवा चौथ पर साड़ी के साथ अक्सर महिलाएं जूड़ा बनाना ज्यादा पसंद करती हैं। आप छोटे बालों को संवारना चाहते हैं तो इस तरह का टाइट बन बना सकती हैं। इसमें आर्टिफिशियल बन लगा सकती हैं।
अगर आप एसेसरीज नहीं लगाना चाहती हैं तो ओपन हेयर को पिन की मदद से सेट कर सकती हैं। आप कर्ल हेयर एंड ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। ये इंडो वेस्टर्न पर भी सूट करेगी।
आपको सबसे पहले बन बनाना होगा। फिर इसमें आप रियल या आर्टिफीशियल गजरा अटैच करें। इसे लगाने में समय काफी कम लगता है और इंडियन लुक अच्छे से क्रिएट करें।