दुनिया की 7 सबसे अनोखी झीलें, कहीं उबलता है पानी तो कहीं खूनी रंग
Other Lifestyle Oct 21 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
हिलर लेक, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की हिलर लेक पूरी दुनिया में अपने गुलाबी पानी के लिए मशहूर है। हालांकि यह झील बाकी झीलों के मुकाबले आकार में काफी छोटी है और इसका क्षेत्रफल केवल 600 मीटर का है।
Image credits: social media
Hindi
जेलिफिश झील, पलाऊ
जेलिफिश झील, पलाऊ में ईल मल्क द्वीप पर स्थित है। इसमें लाखों गोल्डन जेलीफिश प्रतिदिन झील के पार क्षैतिज रूप से प्रवास करती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
बॉयलिंग लेक, डोमिनिका
बॉयलिंग लेक का पानी गर्म है। यह झील डोमिनिका, कैरिबियन आइलैंड पर है। झील दुनिया की ऐसी दूसरी झील है, जिसमें प्राकृतिक रूप से गर्म पानी बहता है। झील में पानी उबलता हुआ नजर आता है।
Image credits: Social media
Hindi
डेड सागर, इजराइल
डेड सागर, एक नमक की झील है जो इजराइल के पश्चिम और जॉर्डन के पूर्व में है। इन दोनों देशों के बीच स्थित है। यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां आप समुद्र में डूब नहीं सकते।
Image credits: Social media
Hindi
बैकाल झील, रूस
बैकाल झील ग्रह की सबसे गहरी झील है, और रूस और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। इसमें पाए जाने वाले कई जीव और वनस्पतियां दुनियाभर में किसी अन्य जलाशय में नहीं मिलते।
Image credits: Social media
Hindi
नेट्रॉन लेक, तंजानिया
नेट्रॉन एक अल्केलाइन झील है, जहां के पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी ज्यादा है। अल्केलाइन और अमोनिया की मात्रा एक समान है। यहां पंक्षियों के शरीर सालों सुरक्षित रहते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
स्पॉटेड लेक, कनाडा
कनाडा में मौजूद स्पॉटेड लेक एक खारे पानी की झील है जिसमें विभिन्न तरह के खनिज लवण मौजूद हैं। इस झील में सल्फेट, सिल्वर और टायटेनियम हैं। स्थानीय लोग इस झील को कलीलुक कहते हैं।