Hindi

नवरात्रि में लगाएं शमी समेत ये 7 Plants, धन-दौलत की नहीं होगी कमी

Hindi

शमी का पौधा

हिंदू धर्म में शमी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। मान्यता है कि ये पौधा घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ पैसों की तंगी को भी दूर करता है।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है ।इसकी हर रोज पूजा होती है। माना जाता है कि तुलसी से घर में सकारात्मक ऊर्जा, सुरक्षा और आशीर्वाद लाता है।

Image credits: social media
Hindi

बैंबू प्लांट

फेंगशुई और अन्य आध्यात्मिक प्रथाओं में बैंबू प्लांट लक और पॉजिटिव एनर्जी से जोड़ा जाता है। यह घर में समृद्धि और प्यार को आकर्षित करता है।

Image credits: Getty
Hindi

मनी प्लांट

फेंगशुई में मनी प्लांट को धन और समृद्धि को बढ़ाने वाला कहा जाता है। घर के अंदर इसे रखा जाता है। दरवाजे पर रखने से धन-दौलत की कमी नहीं होती है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू का पेड़

नींबू के पेड़ अक्सर सफाई और शुद्धिकरण के प्रतीक के रूप में घरों में लगाए जाते हैं। वे फ्रेशनेस और पॉजिटिविटी लाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

चमेली

चमेली का संबंध प्यार और पॉजिटिव एनर्जी से है। गुड लक और पॉजिटिविटी के लिए इसे अक्सर खिड़कियों या दरवाजों पर लगाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

पीस लिली

पीस लिली शांति से जुड़ा हुआ है।इसका उल्लेख कई आध्यात्मिक और धार्मिक संदर्भ में किया गया है। इस नवरात्रि आप इन पौधों को घर में लगाकर समृद्धि, पॉजिटिविटी और खुशहाली को ला सकते हैं।

Image credits: Getty

मक्खन की तरह मुलायम होती है जामदानी साड़ी, अकबर से जुड़ा है इतिहास

पटोला लगेंगी जब पहनेंगी रकुलप्रीत के जैसे 8 एथिनक वियर

चेहरे को मिनटों में चमका देगा, इन 8 फल और सब्जी के छिलके ना फेंके

Navratri Day-6: इस रंग की एथनिक ड्रेस पहनकर मां कात्यायनी की करें पूजा