Hindi

पटोला लगेंगी जब पहनेंगी रकुलप्रीत के जैसे 8 एथिनक वियर

Hindi

बेहद खूबसूरत है रकुलप्रीत सिंह के एथनिक लुक

रकुलप्रीत सिंह ने अपनी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बेज कलर का खूबसूरत सा सलवार कमीज पहनी हुई नजर आ रही है और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एमराल्ड इयररिंग्स डाले हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नवरात्रि में पहने इंडो वेस्टर्न ड्रेस

अगर आप नवरात्रि के मौके पर गरबा करने जा रहे हैं, तो इस तरह की स्लिट वाली स्कर्ट क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं। यह आपके लुक को एनहांस कर बहुत ही धांसू लुक देगा।

Credits: Instagram
Hindi

खूब जचेगा लहंगा जब गरबे में पहनेगी यह ड्रेस

नवरात्रि में गरबा के दौरान आप इस तरह का नियॉन ग्रीन और ब्लू कलर का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Credits: Instagram
Hindi

दिवाली पर पहने स्टाइलिश साड़ी

दिवाली के मौके पर आप इस तरह की सीक्वेंस बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी कैरी कर सकते है, इसके साथ हैवी सीक्वेंस ब्लाउज पहने और बालों को ओपन रखकर केवल इयररिंग्स डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

पूजा पाठ में जचेगा पीला कलर

पूजा पाठ के दौरान पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है। रकुलप्रीत की तरह आप इस तरीके का एल्बो स्लीव्स शरारा कुर्ता कैरी कर सकते है, इसके साथ केवल इयररिंग्स पहने और बालों में छोटी बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो के साथ पहने श्रग

फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरीके का प्लाजो पैंट, क्रॉप टॉप और ऊपर से एक श्रग के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी साड़ी में लगेगी पटोला

अगर फेस्टिव सीजन में साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की प्लेन इटालियन सिल्क साड़ी उसी से मिलते हुए हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं और उसके साथ केवल चोकर सेट पहनें।

Image credits: Instagram

चेहरे को मिनटों में चमका देगा, इन 8 फल और सब्जी के छिलके ना फेंके

Navratri Day-6: इस रंग की एथनिक ड्रेस पहनकर मां कात्यायनी की करें पूजा

घर ही नहीं, आउटसाइड के लिए भी परफेक्ट है मोनालिसा का फ्लोरल गाउन

सिर से पांव तक हर अंग को मजबूत और खूबसूरत बनाते हैं ये 10 फूड्स