Hindi

Navratri Day-6: इस रंग की एथनिक ड्रेस पहनकर मां कात्यायनी की करें पूजा

Hindi

छठे दिन कात्यायनी की पूजा

नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है। माता को लाल रंग प्रिय है।इसलिए इस दिन रेड कलर के एथनिक ड्रेस का चुनाव कीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

नवरात्रि के दिन छठे दिन आप अपने वार्डरोब से रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी निकाल कर पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल और तनीषा का लुक करें ट्राई

आप चाहे तो काजोल या उनकी बहन तनीषा की तरह रेड साड़ी को पहनकर पूजा अर्चना कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट भी है ऑप्शन

पूजा के लिए जरूरी नहीं की साड़ी पहनें। आप चाहें तो रेड सूट पहनकर भी मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा

मां कात्यायनी को रेड कलर पसंद है ऐसे में आप रेड लहंगे को भी अपना ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन साड़ी

प्लेन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। आप चाहे तो रेड कलर की प्लेन साड़ी पहनकर भी माता की आराधना कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

घर ही नहीं, आउटसाइड के लिए भी परफेक्ट है मोनालिसा का फ्लोरल गाउन

सिर से पांव तक हर अंग को मजबूत और खूबसूरत बनाते हैं ये 10 फूड्स

घर के माहौल को पॉजिटिव बना देते हैं ये 7 पौधे, आज ही लें आए अंगना में

Deepika Padukone की ये 10 ज्वेलरी डिजाइन, करवा चौथ के लिए है परफेक्ट