Hindi

Deepika Padukone की ये 10 ज्वेलरी डिजाइन, करवा चौथ के लिए है परफेक्ट

Hindi

ग्रीन स्टोन ईयरिंग्स

ग्रीन स्टोन ईयरिंग्स किसी भी एथनिक ड्रेस पर खूबसूरत लगते हैं। इस तरह की अच्छी क्वालिटी की आर्टिफिशल ईयरिंग्स आपको 1000 रुपए में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

टॉप विथ पर्ल ईयरिंग्स

अगर आप साड़ी के साथ ईयरिंग्स को लेकर कंफ्यूज है तो दीपिका पादुकोण के ईयरिंग्स को देखकर आइडिया ले सकती हैं। साड़ी के साथ बड़ी ईयरिंग्स काफी अच्छी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

झुमका स्टाइल ईयरिंग्स

ट्रेडिशनल झुमका से हटकर पर्ल एलॉय ईयरिंग्स इन दिनों ट्रेंड में है। इस तरह की अच्छी क्वालिटी की ईयरिंग्स आपको 1000 रुपए के नीचे में आ जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग टॉप

बिग टॉप भी साड़ी के साथ काफी सुंदर लगती है। इसे साड़ी या फिर सूट के साथ करवा चौथ पर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड नेकलेस विथ ईयरिंग्स

डायमंड नेकलेस सेट वैसे तो काफी महंगी आती है। लाखों के इस सेट को सब खरीद नहीं सकते हैं। लहंगे पर इस तरह का सेट काफी प्यारा लगता है। आप आर्टिफिशियल सेट 5000 के नीचे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट स्टोन नेकलेस

डायमंड की इस नेकलेस की कीमत 5 लाख से ज्यादा होगी। लेकिन एडीनग जो बिल्कुल डायमंड का लुक देता है उसका नेकलेस आपको 5-7 हजार के बीच में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वन लेयर डायमंड नेकलेस

अगर आप डीप नेक ब्लाउज या लहंगा इस करवा चौथ को कैरी करने वाली है तो फिर इस तरह का नेकलेस आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने काम करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयरदार नेकलेस

लहंगे के साथ लेयरदार नेकलेस काफी प्यारा लगता है। कम कीमत में दीपिका की तरह नेकलेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यूनिक नेकलेस विथ ईयरिंग्स

यूनिक डिजाइन की बनी इस डायमंड नेकलेस और इयरिंग्स की कीमत 7 लाख से ज्यादा होगी। लेकिन आर्टिफिशियल बाजार में इसतरह का सेट आपको कम कीमत में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हर आउटफिट के लिए ज्वेलरी

दीपिका पादुकोण ने जितनी भी ज्वेलरी पहनी है वो हर आउटफिट में अच्छे लगेंगे। इस तरह की ज्वेलरी यंग लड़कियां किसी भी ईवेंट में कैरी कर सकती हैं।

Image Credits: Instagram