Hindi

Dussehra घूमने के लिए श्वेता तिवारी के 10 सूट लुक को करें रिक्रिएट

Hindi

येलो शरारा

श्वेता तिवारी का येलो शरारा लुक्स काफी खूबसूरत लग रहा है। इन दिनों इस तरह का सूट ट्रेंड में हैं। दशहरा घूमने जाने के लिए आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू अनारकली सूट

श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर की हैं। इसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। दहशहरा और दिवाली के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी का रॉयल लुक

श्वेता तिवारी बैगनी कलर के अनारकली सूट में रॉयल लुक दे रही हैं। दशहरा घूमने जाने के लिए आप इस तरह के लुक को भी कॉपी कर सकती हैं। सब आपकी तरफ ही मुड़-मुड़ कर देखेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड शरारा सेट

अगर आप दशहरा मेला जाने के लिए कुछ कंफर्टेबल बनना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का यह कॉर्टन शरारा सेट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रह सकता है। बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ यह स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन सूट

श्वेता तिवारी ने रेड प्लेन प्लाजो सूट के साथ सिंपल मेकअप रखा है। सूट को खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने एक बेल्ट लगाया है। आप भी इस लुक को फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क सूट

दशहरा हो या फिर दिवाली आउटफिट वहीं खूबसूरत लगता है जो कलर और एंब्रॉयडरी को लेकर भड़कीला हो। फेस्टिव सीजन के लिए श्वेता तिवारी का यह ड्रेसिंग सेंस परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

थ्री पीस का है जमाना

अगर आप फ्यूजन लुक ट्राई करना चाहती है तो फिर श्वेता तिवारी की तरह थ्री पीस को भी कैरी कर सकती हैं। बॉटम में शरारा पैंट के साथ ब्लाउज और उपर से जैकेट आपको बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी सूट

वैसे तो इस तरह का सूट काफी सिंपल लुक देता है। लेकिन इसपर रेड कलर का दुपट्टा और बड़ी सी ईयरिंग्स के साथ रेड लिपस्टिक लगाएंगी तो पूरा लुक ही बदल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग सूट विथ दुपट्टा

अगर आपकी उम्र थोड़ी सी ज्यादा है तो फिर श्वेता तिवारी के इस बंद गला सूट को ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram

Navratri Day-7:मां कालरात्रि की इस रंग के कपड़े पहनकर लगाएं भोग

दुनिया की 7 सबसे अनोखी झील, कहीं उबलता है पानी-कहीं खूनी रंग

लंबा दिखने के लिए जरूर ट्राय करें Neha Kakkar जैसे 10 Ethnic Outfit

नीता अंबानी की दोनों बहुएं करती हैं ज्वेलरी शेयर, ईशा का भी यही है हाल