शादी, पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो सोनम के जैसा 3डी कलरफुल सलवार सूट पहनें। इस तरह के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं।
किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे पाकिस्तानी डिजाइन के सलवार-सूट पहन सकती हैं। मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के लाइट शेड वाले दुपट्टे को साथ में चुन सकती हैं।
ऐसे सूट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन भी आप 1500 तक की कीमत में ऐसे फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट चुन सकती हैं। ये देखने में बहुत सुंदर लगते हैं।
चूड़ीदार सूट से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के बॉर्डर वर्क वाले वेलवेट सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। फुटवियर में आप इससे साथ मोजरी वियर कर सकती है। ये बहुत की स्टाइलिश लुक देगा।
यह कॉटन सलवार सूट बहुत ही सिंपल है, इस तरह के सूट में आप खूबसूरत नजर आएंगी। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ऐसे सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी पहनें।
सोबर लुक के लिए इस तरह के चौड़े घेरे वाले सूट को आसानी से पहन सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको फैब्रिक मार्केट से लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएगा। इसमें एंब्रायडरी हैवी ही चुनें।
इस सूट की नेकलाइन से लेकर स्लीव्स तक के लिए कोई स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे हाई स्लिट फ्लोरलेंथ सूट आपको एकदम पार्टी वियर देंगे। साथ में कोई डीसेंट सी लेस लगवाएं।
शॉर्ट लेंथ की कुर्ती को हैवी और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इसे आप फिटेड लुक में बनवाएं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
आइवरी कलर सूट में आपको गोल्डन लेस वर्क वाले कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह का शॉर्ट अनारकली विद धोती सूट भी बनवा सकती हैं ये शानदार दिखेगा।