Hindi

छोरे डालेंगे डोरे, जब गली में पहनकर चलेंगी 10 संस्कारी Suits Designs

Hindi

3डी कलरफुल सलवार सूट

शादी, पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो सोनम के जैसा 3डी कलरफुल सलवार सूट पहनें। इस तरह के सूट के साथ में आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: sonam kapoor/instagram
Hindi

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

किसी पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे पाकिस्तानी डिजाइन के सलवार-सूट पहन सकती हैं। मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के लाइट शेड वाले दुपट्टे को साथ में चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट

ऐसे सूट आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन भी आप 1500 तक की कीमत में ऐसे फ्लोरल प्रिंट कॉटन सूट चुन सकती हैं। ये देखने में बहुत सुंदर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क वेलवेट सूट

चूड़ीदार सूट से बोर हो चुकी हैं तो इस तरह के बॉर्डर वर्क वाले वेलवेट सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। फुटवियर में आप इससे साथ मोजरी वियर कर सकती है। ये बहुत की स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन कुर्ती-पैंट सूट

यह कॉटन सलवार सूट बहुत ही सिंपल है, इस तरह के सूट में आप खूबसूरत नजर आएंगी। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो ऐसे सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: nikki/instagram
Hindi

हैवी गोटा वर्क अफगानी सूट

सोबर लुक के लिए इस तरह के चौड़े घेरे वाले सूट को आसानी से पहन सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको फैब्रिक मार्केट से लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएगा। इसमें एंब्रायडरी हैवी ही चुनें।

Image credits: nimrat/instagram
Hindi

हाई स्लिट फ्लोरलेंथ सूट

इस सूट की नेकलाइन से लेकर स्लीव्स तक के लिए कोई स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे हाई स्लिट फ्लोरलेंथ सूट आपको एकदम पार्टी वियर देंगे। साथ में कोई डीसेंट सी लेस लगवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कमीज के साथ शरारा सूट

शॉर्ट लेंथ की कुर्ती को हैवी और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इसे आप फिटेड लुक में बनवाएं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: avneet kaur/instagram
Hindi

शॉर्ट अनारकली विद धोती सूट

आइवरी कलर सूट में आपको गोल्डन लेस वर्क वाले कई ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। आप इस तरह का शॉर्ट अनारकली विद धोती सूट भी बनवा सकती हैं ये शानदार दिखेगा। 

Image credits: instagram

40 में लगेंगी 25 की कुंवारी कन्या, स्टाइल करें प्रियंका से सेसी ब्लाउज

साड़ी में देख सैया जी का जिया जाएगा मचल, पहनें 'डिंपल गर्ल' सी 8 साड़ी

'तूने मारी एंट्री और दिल में बजी घंटी' -ऐसा करने के लिए पहनें 10 Saree

नहीं होगा स्टाइल का तोड़, वर्किंग वूमेन Copy करें Alia Bhat के पैंटसूट