Hindi

नहीं होगा स्टाइल का तोड़, वर्किंग वूमेन Copy करें Alia Bhat के पैंटसूट

Hindi

बेज को-ओर्ड सेट डिजाइन

आलिया भट्ट की तरह आप बेज कलर का ट्राउजर कैरी करके उसके ऊपर बेज बेस में पिंक कलर की पत्तियों वाली डिजाइन बनी हुई जैकेट कैरी करें। ऑफिस में यह आपको एकदम स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चेक्स पैंट सूट

चेक्स का फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। जैसे आलिया भट्ट ने ग्रे एंड ब्लैक कलर का चेक्स वाला ब्लेजर और लूज पैंट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड को-ओर्ड सेट

डार्क और लाइट ब्लू के शेडेड कांबिनेशन में आप आलिया भट्ट की तरह स्टाइलिश को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं, जिसमें उन्होंने बेल बॉटम स्टाइल का पैंट और कोट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ओवरसाइज ब्लेजर

ऑफिस कॉन्फ्रेंस मीटिंग में दमदार लुक के लिए आप आलिया भट्ट की तरह ब्लैक कलर का ओवरसाइज ब्लेजर अपने वॉडरोब में जरूर रखें, यह आपको बहुत ही रॉयल और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम स्टाइल पैंट सूट

आलिया का ये स्टाइल आप किसी ऑफिस की मीटिंग या पार्टी में ट्राई करें, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर का बेल बॉटम स्टाइल का पैंट और उसके साथ पेप्लम स्टाइल का जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट ब्लेजर

वर्किंग गर्ल्स रेड कलर के बेल बॉटम पैंट के साथ मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट जैकेट कैरी कर सकती हैं। ये बेहद ही स्टाइलिश लुक आपको देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे ओवरसाइज पैंट सूट लुक

इन दिनों ओवरसाइज कपड़ों का चलन बहुत ज्यादा है। जैसे आलिया भट्ट ने ग्रे कलर का ओवरसाइज ब्लेजर और क्रीम कलर का लूज पैंट कैरी किया है। आप भी यह लुक ऑफिस में ट्राई करें।

Image credits: Instagram

देवर भी भाभी के फैशन का होगा मुरीद, पहनें ये 8 तरह की साड़ी-ब्लाउज

Cotton candy सी ड्रेस में राधिका मर्चेंट, टुकुर-टुकुर देखते रहें अनंत

मायके में दिखना है डीसेंट! कंगना से 11 ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं अर्जेंट

नागिन-7 की एक्ट्रेस के 8 ब्लाउज है बवाल, 36 बस्ट गर्ल सिलवा लें तुरंत