Other Lifestyle

मायके में दिखना है डीसेंट! कंगना से 11 ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं अर्जेंट

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

सेमी स्लीव जरदोजी ब्लाउज

ऑरेंज बनारसी साड़ी के साथ कंगना रनौत ने सेमी स्लीव जरदोजी ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप शादी, पार्टी में शान से पहन सकती हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

डुअल कलर वाली इस सीक्विन साड़ी के साथ कंगना ने बॉर्डर कलर की मैचिंग वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी नेकपीस पेयर किया है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

वी नेक सेमी पफ स्लीव ब्लाउज

साड़ी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए आप इस तरह के वी नेक सेमी पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज काफी सुंदर लुक देते हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन

पिंक कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पफ स्लीव ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट रहेंगे।

Image credits: Social Media

स्टैपी ब्लाउज डिजाइन

स्टाइलिश लुक के लिए कंगना ने सेटिन साड़ी के साथ स्टैपी ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। आप भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

हाई कॉलर नेक ब्लाउज

पेस्टल साड़ी के साथ कंगना ने प्लेन हाई कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने हैवी झुमके और चोकर पेयर किए हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

सिल्क फैब्रिक लाइनिंग ब्लाउज

टिश्यू साड़ी को अगर आप हैवी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का सिल्क फैब्रिक वाला ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन काफी रॉयल लुक देते हैं। 

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज

ग्रीन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने जैकेट पेयर की है। साथ ही हैवी ज्वेलरी कमाल लग रही है। जो इस लुक में चार चांद लगा रही है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

एम्ब्रॉयडेड सेमी स्लीव ब्लाउज

एक्ट्रेस ने मल्टी कलर लहंगे को एम्ब्रॉयडेड सेमी स्लीव ब्लाउज संग कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से आप भी आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

डीप कट के साथ इस तरह का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज लुक में चार चांद लगा सकता है। इसे आप लहंगा से लेकर साड़ी तक पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media