लीफ नेकलाइन डिजाइन वाले ब्लाउज में बस्ट को फुल सपोर्ट मिलता है। इसमें आप हल्का सा क्लीवेज फ्लॉन्ट करके अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।
रेड कलर के हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगे के साथ-साथ झीनी साड़ी के साथ कैरी करके अलग लुक दे सकती हैं।
इस ब्लाउज का नेकलाइन काफी सुंदर बनाया गया है। पैडेड ब्लाउज ब्रेस्ट को काफी अच्छे से अपलिफ्ट किया है। थोड़ा सा बोल्ड टच देते हुए इस ब्लाउज को ट्रेडिशनली डिजाइन किया गया है।
व्हाइट स्टोन से सजे इसे ब्लाउज डिजाइन को आप झीनी साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं। डीपनेकलाइन रखते हुए स्लीवलेस पैटर्न जोड़ना अच्छा आइडिया है।
अगर आपका ब्रेस्ट थोड़ा छोटा है और आप इसे हैवी लुक देना चाहती हैं तो फिर वी-शेप देते हुए पैडेड ब्लाउज डिजाइन कराएं। यह लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर भी यूनिक लुक देता है।
प्लेन साड़ी के साथ आप ईशा मालवीय की तरह ट्यूब स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करने के लिए व्हाइट टेप का इस्तेमाल जरूर करें।
वाइल्ड राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। ये ना ज्यादा रिवीलिंग होती है और ना ही ज्यादा ट्रेडिशनल। लहंगा के साथ साड़ी में भी इस डिजाइन को पहनें।