Hindi

नागिन-7 की एक्ट्रेस के 8 ब्लाउज है बवाल, 36 बस्ट गर्ल सिलवा लें तुरंत

Hindi

लीफ डिजाइन ब्लाउज

लीफ नेकलाइन डिजाइन वाले ब्लाउज में बस्ट को फुल सपोर्ट मिलता है। इसमें आप हल्का सा क्लीवेज फ्लॉन्ट करके अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी जरी और सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

रेड कलर के हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लुक क्रिएट करता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप लहंगे के साथ-साथ झीनी साड़ी के साथ कैरी करके अलग लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स लीफ ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज का नेकलाइन काफी सुंदर बनाया गया है। पैडेड ब्लाउज ब्रेस्ट को काफी अच्छे से अपलिफ्ट किया है। थोड़ा सा बोल्ड टच देते हुए इस ब्लाउज को ट्रेडिशनली डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-शेप ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट स्टोन से सजे इसे ब्लाउज डिजाइन को आप झीनी साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं। डीपनेकलाइन रखते हुए स्लीवलेस पैटर्न जोड़ना अच्छा आइडिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक पैडेड ब्लाउज डिजाइन

अगर आपका ब्रेस्ट थोड़ा छोटा है और आप इसे हैवी लुक देना चाहती हैं तो फिर वी-शेप देते हुए पैडेड  ब्लाउज डिजाइन कराएं। यह लहंगे के साथ-साथ साड़ी पर भी यूनिक लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी के साथ आप ईशा मालवीय की तरह ट्यूब स्टाइल ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को कैरी करने के लिए व्हाइट टेप का इस्तेमाल जरूर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइल्ड राउंडनेक ब्लाउज डिजाइन

वाइल्ड राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन इन दिनों लड़कियों की पहली पसंद बन गई है। ये ना ज्यादा रिवीलिंग होती है और ना ही ज्यादा ट्रेडिशनल। लहंगा के साथ साड़ी में  भी इस डिजाइन को पहनें।

Image credits: facebook

योगा डे के लिए परफेक्ट है दिशा पटानी की ये 8 स्पोर्ट्स ब्रा Look

Chandu Champion की रिपोर्टर से लें Idea, सादगी से पहनें 7 Suit Design

नई दुल्हनें लगेंगी कली सी कोमल, चुनें मराठी मुलगी Sonali से 7 ब्लाउज

Shloka Mehta ने बहन से बनवाया मरमेड गाउन, Radhika भी मुंह ताकती रह गई