बिना दुपट्टे के कलीदार या अनारकली स्टाइल सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन शायद ही आपको मिलें। आप ऐसे बूटी वर्क वाले नायरा सूट-पैंट ले सकती हैं।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
कलीदार प्रिंटेड सलवार सूट
एक बार फिर से बदलते दौर में कलीदार सूट चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह के खूबसूरत सूट को आप प्रिंटेड स्टाइल में चुन सकती हैं। ऐसे सूट काफी एलिगेंट लगते हैं।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
डुअल प्रिंट स्ट्रैट लेंथ सूट
ऐसे सूट आपको रेडीमेड मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में मिल जाएंगे। इस तरह के डुअल प्रिंट हमेशा कॉटन फैब्रिक में कमाल लगते हैं। इसे आप स्ट्रैट लेंथ स्टाइल में बनवा सकती हैं।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
हाई स्लिट बनारसी सूट
सिंपल सलवार के अलावा आजकल स्कर्ट या शरारा के साथ में भी इस तरह से सूट को स्टाइल किया जाने लगा है। आप भी ऐसा हाई स्लिट बनारसी सूट कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
फ्लोर लेंथ प्लाजो सेट
इस तरह के रेडीमेड जॉर्जेट फैब्रिक के सूट आपको लगभग 3,000 रुपये में मिल जाएंगे। इसमें कुर्ते को लंबा रखें, जो कि आपको ग्रेस देगा और दुपट्टा कंट्रास्ट में वियर करें।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
अब्रेंला कट वाइट सूट
इस तरह के आइवरी सूट बहुत ही एलिगेंट लगते हैं। ऐसे खूबसूरत सूट को आप समर वेडिंग सीजन या पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस तरह का रेडीमेड सूट लेने के बजाय आप सिलवा भी सकती हैं।
Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi
गोल्डन बॉर्डर वर्क वीनेक सूट
विंटेज या रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए आप इस तरह के गोल्डन बॉर्डर वर्क वीनेक सूट ले सकती हैं। इसमें सूट हैवी रखें और दुपट्टे को ट्रांसपैरेंट स्टाइल में वियर करें।