Hindi

Chandu Champion की रिपोर्टर से लें Idea, सादगी से पहनें 7 Suit Design

Hindi

बूटी वर्क नायरा सूट-पैंट

बिना दुपट्टे के कलीदार या अनारकली स्टाइल सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो इससे बेस्ट ऑप्शन शायद ही आपको मिलें। आप ऐसे बूटी वर्क वाले नायरा सूट-पैंट ले सकती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

कलीदार प्रिंटेड सलवार सूट

एक बार फिर से बदलते दौर में कलीदार सूट चलन में नजर आ रहे हैं। इस तरह के खूबसूरत सूट को आप प्रिंटेड स्टाइल में चुन सकती हैं। ऐसे सूट काफी एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

डुअल प्रिंट स्ट्रैट लेंथ सूट

ऐसे सूट आपको रेडीमेड मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में मिल जाएंगे। इस तरह के डुअल प्रिंट हमेशा कॉटन फैब्रिक में कमाल लगते हैं। इसे आप स्ट्रैट लेंथ स्टाइल में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

हाई स्लिट बनारसी सूट

सिंपल सलवार के अलावा आजकल स्कर्ट या शरारा के साथ में भी इस तरह से सूट को स्टाइल किया जाने लगा है। आप भी ऐसा हाई स्लिट बनारसी सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ प्लाजो सेट

इस तरह के रेडीमेड जॉर्जेट फैब्रिक के सूट आपको लगभग 3,000 रुपये में मिल जाएंगे। इसमें कुर्ते को लंबा रखें, जो कि आपको ग्रेस देगा और दुपट्टा कंट्रास्ट में वियर करें। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

अब्रेंला कट वाइट सूट

इस तरह के आइवरी सूट बहुत ही एलिगेंट लगते हैं। ऐसे खूबसूरत सूट को आप समर वेडिंग सीजन या पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस तरह का रेडीमेड सूट लेने के बजाय आप सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर वर्क वीनेक सूट

विंटेज या रेट्रो लुक क्रिएट करने के लिए आप इस तरह के गोल्डन बॉर्डर वर्क वीनेक सूट ले सकती हैं। इसमें सूट हैवी रखें और दुपट्टे को ट्रांसपैरेंट स्टाइल में वियर करें। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram

नई दुल्हनें लगेंगी कली सी कोमल, चुनें मराठी मुलगी Sonali से 7 ब्लाउज

Shloka Mehta ने बहन से बनवाया मरमेड गाउन, Radhika भी मुंह ताकती रह गई

शादी के लिए मिलेंगे रईसों के प्रपोजल, पहनें तो श्रिया शरन से 8 ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट में करना है क्लीवेज फ्लॉन्ट,चुनें सनी लियोनी से 8 ब्लाउज