श्रिया सरन की तरह आप ब्लू कलर की प्लेन इटालियन सिल्क साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें। जिसमें शोल्डर और ब्रेस्ट के पास हैंड वर्क है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
फुल स्लीव्स एंब्रॉयडरी ब्लाउज
श्रिया सरन जैसे एक्सपेंसिव लुक के लिए आप प्रिंटेड साड़ी के ऊपर इस तरीके का ब्राउन कलर का बंद गले का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने, जिसमें बहुत खूबसूरत एंब्रॉयडरी की है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
रेड बस्टियर ब्लाउज
अगर आपको लड़के वाले देखने आ रहे हैं तो आप रेड और ग्रे कलर की होरिजेंटल गोटा पट्टी स्ट्राइप्स वाली साड़ी पहनें। इसके साथ मिरर वर्क लेस लगा हुआ डीप वी नेक बस्टियर ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
येलो कलर की सिंपल सी शिफॉन साड़ी पर आप प्रिंटेड येलो कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें पीछे डीप कट दिया हुआ है। एक डोरी और एक बॉर्डर लेस से लगी है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
सिरोस्की हैंड वर्क डिजाइन ब्लाउज
श्रिया सरन की तरह गोल्डन कलर की बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी के ऊपर आप व्हाइट कलर का सिरोस्की का काम किया हुआ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
रेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज
श्रिया सरन का यह लुक भी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह रेड कलर की सेल्फ प्रिंट साड़ी पहनी है और उसके साथ रेड कलर का ही ऑफ शोल्डर हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram@shriya_saran1109
Hindi
स्ट्रैपी पैटर्न ब्लाउज डिजाइन
श्रिया से किसी लहंगे या साड़ी के ऊपर आप व्हाइट कलर का हैंड वर्क किया हुआ इस तरीके का डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें कमर के पास दो स्ट्रैप्स दी हुई है और पीछे इसे बांधना है।