स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक देता है। आप सनी की तरह इस ब्लाउज को लहंगा साड़ी या फिर स्कर्ट पर भी जोड़कर स्टाइलिश पा सकती हैं।
ब्रेस्ट एरिया को कवर करते हुए यह ब्लाउज डिजाइन को बनाया गया है। शोल्डरलेस हॉल्टर ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी या लहंगे के साथ जोड़ सकती है।चाहे तो इसमें क्लीवेज भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
जरी वर्क से सजे इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। हैवी ब्रेस्ट पर इस तरह का ब्लाउज अच्छा लगता है। ये आपके ब्रेस्ट को अच्छे से सपोर्ट करता है।
सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज में आप अपने अपर बॉडी पार्ट को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज झीनी साड़ी पर जचती है।
फ्लावर प्रिंट स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर साड़ी या लहंगे के साथ लगती है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई करें।
स्ट्रैप पैटर्न में बने प्लजिंग ब्लाउज भी यंग गर्ल पर काफी अच्छी लगती है। हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियां इस ब्लाउज को कैरी करके महफिल लूट सकती हैं।
मिरर वर्क लहंगा के साथ अगर आप इस तरह का ब्लाउज पहनकर वेडिंग में जाएगी तो भला किस लड़के की जान नहीं निकल जाएगी। अप्सरा सरीखे लगने के लिए आप इस तरह के लहंगा को रिक्रिएट करें।