Hindi

कालीन भैया क्या सैया के भी जागेंगे अरमान, पहनें रसिका सी साड़ी-ब्लाउज

Hindi

पिंक कोसा सिल्क साड़ी विथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज

रसिका दुग्गल की तरह आप कोसा सिल्क में लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनें। साथ में लाइट पिंक कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें और एकदम सिंपल और स्टाइलिश लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

जैकेट स्टाइल ब्लाउज

किसी प्लेन साड़ी के ऊपर अगर आप एकदम बॉसी लुक चाहती हैं, तो ब्रोकेड फैब्रिक का जैकेट स्टाइल क्रॉप ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहने और बालों में जूड़ा बनाएं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

प्लेन साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज

येलो कलर की प्लेन सिल्क या शिफॉन की साड़ी पर ग्लैमरस लुक के लिए आप ब्रोकेड फैब्रिक का डीप वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

डेनिम साड़ी डिजाइन

रसिका दुग्गल का यह स्टाइल भी काफी हटके और स्टाइलिश है, जिसमें उन्होंने डेनिम साड़ी पहनी हैं। उसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का स्लीवलेस क्रॉप टॉप पेयर किया है।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज

रसिका की तरह हैवी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए ब्लू कलर का स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें। इसके साथ इन्नोवेटिव लुक के लिए नेट की पफ स्लीव्स अटैच करें।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी विथ स्लीवलेस ब्लाउज

रसिका की तरह आप लाइट ब्लू में हैंड वर्क की हुई फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें। जिसमें व्हाइट कलर का पतला बॉर्डर दिया हुआ है। उसके साथ उन्होंने ब्लू कलर स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

ग्रीन टिशू साड़ी विथ स्लीवलेस ब्लाउज

आप बॉटल ग्रीन कलर की टिशू की साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें गोल्डन बॉर्डर और बूटी डिजाइन है। इसके साथ उन्होंने ब्रोकेड का स्लीवलेस बोट नेक ब्लाउज पहना हैं। 

Image credits: Instagram@rasikadugal

सांवली ब्यूटी पर हारेंगे सब दिल, जब पौलमी दास के 9 साड़ी करेंगी COPY

क्लीवेज दिखाने में नहीं है हिचक, चुनें चित्रांगदा से 8 Modern Blouse

50s की बॉउंड्री पर दिखेंगी चटक-मटक, पहनें Sonali Kulkarni सी 12 साड़ी

पतली डोरी वाले गाउन में Radhika Merchant लगीं हॉट, इतने लाख में खरीदा