Hindi

50s की बॉउंड्री पर दिखेंगी चटक-मटक, पहनें Sonali Kulkarni सी 12 साड़ी

Hindi

डुअल शेड शिफॉन साड़ी

डुअल-शेड में आपको कई तरह के पैटर्न और वर्क में शिफॉन साड़ी मिल जाएगी। ऑफिस वियर से लेकर पार्टी तक के लिए आप रेनबो और टाई एंड डाई वाले डिजाइन में काफी तरह की वेरायटी देख सकती हैं।

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन साड़ी

एवरग्रीन फैशन में फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी आपको जॉर्जेट में लगभग 500 से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

प्रिंटेड बनारसी साड़ी

प्रिंटेड में आपको शिफॉन से लेकर कॉटन फैब्रिक तक में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप प्रिंटेड बनारसी साड़ी भी आजमा सकती हैं। ये काफी रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी डिजाइन

आजकल मार्केट में सीक्विन वर्क में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा सिंगल और डुअल कलर शेड को पसंद किया जा रहा है। ऐसी साड़ी आपको 2000 तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

इस तरह की साड़ी आपको 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। चंदेरी सिल्क साड़ी एक तरह की शाही साड़ियों में से एक है जो कि आपको विंटेज लुक देने में मदद करेगी। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

रेडी टू वियर शिमर साड़ी

रेडी टू वियर में सबसे ज्यादा फ्लोरल पैटर्न या प्रिंट को पहनना पसंद किया जाता है। आप इसमें शिरम साड़ी भी आजमा सकती हैं। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनने पर बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

चैक प्रिंट मुलमुल कॉटन साड़ी

लाइट वेट की साड़ियां समर सीजन की पहली पसंद होती हैं। इसमें आप ऐसी चैक प्रिंट वाली मुलमुल कॉटन साड़ी चुन सकती हैं जो कि पहनने में ईजी टू वियर होती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर प्लेन साड़ी

ऐसी हैवी बॉर्डर प्लेन साड़ी के लिए आप स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज को पहन सकती हैं। सोनाली ने साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर किया है जो कि बहुत ही शानदार दिख रहा है। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

प्रिंटेड साटन साड़ी

प्रिंटेड डिजाइन की साड़ियां गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट रहती हैं। आप शाइनी पैटर्न में इस तरह की साटन साड़ियां चुन सकती हैं। इसके साथ कट स्लीव ब्लाउज खूब खिलते हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप चाहे तो सिंगल कलर ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। सोनाली ने बखूबी इस फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया है। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram
Hindi

कॉटन साड़ी डिजाइन

आजकल आपको ग्राफिक, चेक, फ्लोरल, कलमकारी प्रिंट जैसे कई डिजाइंस मार्केट कॉटन साड़ियों में देखने को मिल जाएंगे। इसे आप रेगुलर वियर के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: Sonali Kulkarni/instagram

पतली डोरी वाले गाउन में Radhika Merchant लगीं हॉट, इतने लाख में खरीदा

Dark Circle से चेहरे का हो गया कबाड़ा, 7 नेचुरल चीजों से चमकाएं आंखें

फैटी गर्ल भी लगेगी पटाखा, जब पहनेंगी स्वरा भास्कर सी 8 साड़ी

टुकुर-टुकुर देखेंगे पड़ोसी, जब पहनेंगी Helly Shah जैसे 9 सूट-साड़ी